dibakar banerjee Ekta kapoor lsd 2 Bonita Rajpurohit director said The censor experience was smooth

Dibakar Banerjee on LSD 2: एक बार फिर से एकता कपूर एलएसडी के बाद एलएसडी 2 से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. फैंस के बीच एलएसडी 2 फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. ‘एलएसडी 2’ को एकता आर कपूर और शोभा कपूर ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म का निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने किया है. 

‘अपशब्दों को म्यूट कर दें’

‘एलएसडी 2’ फिल्म डिजिटल वाली सोसाइटी में जिस तरह से रिलेशन बनते हैं उसी के इर्द-गिर्द घूमती है. वहीं हाल ही में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने सेंसर बोर्ड के साथ टीम के व्यवहार के बारे में बात करते हुए कहा, ‘सेंसर का अनुभव अच्छा रहा. उन्होंने हमसे बस इतना कहा कि इसमें अपशब्दों को म्यूट कर दें.’


दिबाकर बनर्जी ने बताया कि, इस फिल्म में हमें कुछ सीन्स को धुंधला करना पड़ा क्योंकि इसकी अनुमति नहीं थी.’ वहीं एक बार फिर एकता के साथ काम करने के बारे में दिबाकर ने कहा, ‘फिल्म करने की एनर्जी एकता से मिली. उन्होंने एक बार मुझे फोन किया था और कहा था कि ‘एलएसडी 2’ बनाते हैं, बहुत वक्त हो गया है. 

‘मुझे तो कुछ नहीं सिखाना है’

आगे उन्होंने बताया ‘हम अच्छी कहानियों का इंतजार कर रहे थे. फिर हमने एकता के साथ 3 कहानियां तय कीं, फिर चर्चा शुरू हुआ और आगे बढ़ती चली गई.’ जब दिबाकर से पूछा गया कि ऐसे समय में जहां कई फिल्में सामाजिक मैसेज देती हैं तो क्या इस फिल्म में भी कोई मैसेज है, इस पर उन्होंने कहा, ‘मुझे तो कुछ नहीं सिखाना है. मैं एक बुरा टीचर हूं.’

बता दें कि 19 अप्रैल को रिलीज होने वाली इस फिल्म में बोनिता राजपुरोहित, परितोष तिवारी, स्वरूपा घोष जैसे नए कलाकार हैं और इसमें मौनी रॉय, तुषार कपूर और उर्फी जावेद भी हैं.

 

यह भी पढ़ें: पॉलिटिक्स में आने के बाद क्या एक्टिंग को अलविदा कह देंगे ‘रामायण’ के राम? जानें अरुण गोविल ने क्या कहा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *