Dhruv Jurel India vs England: ध्रुव जुरेल टीम इंडिया के लिए डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे हैं. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट के लिए ध्रुव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. ध्रुव विकेटकीपर बैटर हैं. उनके टीम में आते ही केएस भरत को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. भरत पिछले दो टेस्ट मुकाबलों में कुछ खास नहीं कर पाए थे. टीम इंडिया ने ध्रुव के साथ-साथ सरफराज खान को भी प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. सरफराज भी डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे हैं.
दरअसल राजकोट में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले के लिए भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. टीम इंडिया के लिए यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा ओपनिंग करने आए. भारत ने इस मैच की प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को डेब्यू का मौका दिया गया है. ध्रुव का डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने हाल ही में इंडिया ए के लिए अर्धशतक भी जड़ा था. ध्रुव के अच्छे परफॉर्मेंस को देखते हुए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
केएस भरत को प्लेइंग इलेवन से किया गया बाहर –
टीम इंडिया ने शुरुआती दो टेस्ट मैचों केएस भरत को मौका दिया था. लेकिन वे बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए. भरत हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में 41 रन और दूसरी पारी में 28 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद वे विशाखापट्टनम में भी फ्लॉप रहे. भरत ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 17 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में 6 रन बनाकर आउट हो गए थे. मैच से पहले ही उनके बाहर होने की चर्चा चल रही थी. लेकिन कुछ पूर्व क्रिकेटर्स ने केएस भरत का सपोर्ट करते हुए कहा था कि उन्हें मौका मिलना चाहिए.
Say hello to #TeamIndia‘s Test Debutants 👋
Congratulations Dhruv Jurel & Sarfaraz Khan 👏👏
Follow the match ▶️ https://t.co/FM0hVG5X8M#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/OVPtvLXH0V
— BCCI (@BCCI) February 15, 2024
यह भी पढ़ें : Sarfaraz Khan Debut: टीम इंडिया की कैप देखकर रो पड़े सरफराज खान के पिता, इंग्लैंड के खिलाफ मिला टेस्ट डेब्यू का मौका