Dharmendra had killed a person in the lift, Johnny lever spoke in an interview | धर्मेंद्र ने एक शख्स को लिफ्ट में डांट दिया था: जॉनी लीवर बोले- शख्स पाजी को स्टार मानने से इंकार कर रहा था

17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

1960 और 1970 के दशक में धर्मेंद्र अपने ऑन-स्क्रीन एक्शन हीरो अवतार के लिए जाने जाते थे। लेकिन धर्मेंद्र एक गुस्सैल इंसान भी थे। इसलिए उनकी रील लाइफ पर्सनैलिटी कभी-कभी उनकी असल जिंदगी में भी आ जाती थी। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, जॉनी लीवर ने एक किस्सा शेयर किया कि धर्मेंद्र ने वास्तव में एक आदमी को डांटा था क्योंकि वो उन्हें लिफ्ट में परेशान कर रहा था।

जॉनी लीवर ने धर्मेंद्र का एक मजेदार किस्सा शेयर किया
यूट्यूबर रणवीर इल्हाबादी के साथ बातचीत में जॉनी लीवर ने कहा- धर्मेंद्र एक डेयरिंग (साहसी) व्यक्ति हैं। वो बिलकुल वैसे ही हैं जैसे फिल्मों में दिखते हैं। वो किसी से नहीं डरते। हालांकि धर्मेंद्र जमीन से जुड़े हुए हैं, लेकिन जब वो अपना आपा खो देते हैं तो ज्यादा नहीं सोचते।

एक बार लिफ्ट में धरम पाजी की एक व्यक्ति से बहस हो गई। दोनों एक ही लिफ्ट में थे। वो शख्स पाजी को देखकर बार-बार दोहरा रहा था- क्या यह धर्मेंद्र है? नहीं, ये उसके जैसा नहीं दिखता। मुझे विश्वास नहीं होता कि वो धर्मेंद्र है। धरम पाजी कुछ देर तक कुछ नहीं बोले। लेकिन फिर उसे डांट दिया और कहा कि- क्या अब तुम्हें विश्वास हो गया? जॉनी लीवर ने आगे ये भी कहा कि हालांकि धर्मेंद्र अब अपना गुस्सा संभालने में बेहतर हो गए हैं।

जॉनी लीवर आज भी धर्मेंद्र से अक्सर मिलते हैं
जॉनी ने साझा किया कि धर्मेंद्र और विनोद खन्ना जैसे लोग वास्तविक जीवन में भी काफी डेयरिंग हैं। चूंकि कलाकारों को एंटरटेनर्स के रूप में देखा जाता है, इसलिए जब ये स्टार्स पब्लिक्ली गुस्सा दिखाते हैं तो लोग उन्हें सीरीयसली नहीं लेते हैं। जॉनी लीवर ने बताया कि वो अब भी अक्सर धर्मेंद्र से मिलते हैं। उन्होंने कहा- मैं पिछले हफ्ते ही उनसे मिला था। धर्मेंद्र वास्तव में मुझसे प्यार करते हैं। हम जब भी मिलते हैं, ताश खेलते हैं।

जॉनी लीवर ने अब अपने गुस्से पर काबू करना सीख लिया है
इसी बातचीत में आगे जॉनी ने कहा कि वो भी पहले थोड़े गुस्सैल स्वभाव के थे। उन्होंने एक किस्सा भी शेयर किया। उन्होंने बताया कि एक बार वो विनोद खन्ना और एक एक्ट्रेस के साथ शूट कर रहे थे। तभी वहां से गुजर रहा ऑटोरिक्शा ड्राइवर उस एक्ट्रेस के साथ फ्लर्ट करने की कोशिश करने लगा। ये देखकर जॉनी लीवर को गुस्सा आ गया और उन्होंने ऑटोरिक्शा ड्राइवर पर चिल्ला दिया। लेकिन ड्राइवर जॉनी पर हंसते हुए ऑटोरिक्शा लेकर चला गया।

धर्मेंद्र हाल ही में ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में नजर आए थे
9 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में शाहिद कपूर और कृति सेनन मेन लीड में थे। 31 साल के बाद इस फिल्म में धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया ने एक-साथ काम किया। अमित जोशी और आराधना शाह फिल्म के डायरेक्टर हैं। रोबोट-साइंटिस्ट की लव स्टोरी पर आधारित ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *