Dharamshala Weather; India Vs England 5th Test Pitch Report Update | भारतीय टीम मैनेजमेंट से सुझाव लेकर बनाई जाएगी धर्मशाला पिच: मैच पर बारिश का खतरा, पिच पर स्लो टर्न देखने को मिल सकता है

3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में 7 मार्च से होना है। पांचवां टेस्ट शुरू होने में अब दो दिन का समय बचा है और क्यूरेटर पिच को अंतिम रूप देने के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से चर्चा करेंगे।

धर्मशाला में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है। ऐसे में क्यूरेटर को पिच पर काम करने का ज्यादा समय नहीं मिला है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बारिश रुकने के बाद क्यूरेटर पिच को आखिरी रूप देने से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट से चर्चा करेंगे। वहीं रोहित और राहुल द्रविड़ मंगलवार दोपहर को धर्मशाला पहुंच गए हैं।

हालांकि गुरुवार को शुरू होने वाले मैच से दो दिन पहले पिच को पूरी तरह से बदलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन उस पर कितनी घास रखनी है या कब पानी देना है, यह चर्चा पर निर्भर करेगा। हैदराबाद को छोड़कर बाकी जगह विशाखापट्नम, राजकोट और रांची में खेले गए टेस्ट में पिच पहले दो दिन बल्लेबाजों के योग्य था।

हैदराबाद में था टर्निंग ट्रैक
हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में पिच पहले दिन से ही काफी टर्न ले रही थी, भारत को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम मैनेजमेंट ने बाकी के मैचों में भारतीय पारंपरिक पिच तैयार करने का ही फैसला किया। पारंपरिक पिच यानी पहले दो दिन बल्लेबाजों के लिए और उसके बाद तीसरे दिन पिच टर्न करना शुरू हो जाती है।

सीरीज में 3-1 से आगे है भारत
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज खेली जा रही है। 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू हुआ पहला टेस्ट इंग्लैंड ने 28 रन से जीता था। इसके बाद भारत ने लगातार 3 मुकाबले जीते और सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली।

धर्मशाला में 7 साल बाद टेस्ट मैच हो रहा
धर्मशाल में इतिहास का दूसरा ही टेस्ट मैच होगा। इससे पहले 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां पहला टेस्ट मैच खेला गया। भारत ने इसे 8 विकेट से जीतकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया था। अब भारत और इंग्लैंड के बीच यहां 7 मार्च से सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा।

खबरें और भी हैं…

update in Dharamsala

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *