Site icon News Sagment

Dgca Orders Enhanced Inspection Of Air India’s Boeing 787 Dreamliner Fleet – Amar Ujala Hindi News Live

Dgca Orders Enhanced Inspection Of Air India’s Boeing 787 Dreamliner Fleet – Amar Ujala Hindi News Live

विमानन नियामक डीजीसीए ने शुक्रवार को एअर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर बेडे़ की सुरक्षा जांच बढ़ाने का आदेश दिया। यह कदम अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के एक दिन बाद उठाया गया है, जिसमें 241 लोगों की मौत हो गई थी।

Trending Videos

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एअर इंडिया के बेड़े में 26 बोइंग 787-8 और 7 बोइंग 787-9 विमान हैं। विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एअर इंडिया को निर्देश दिया है कि वह तत्काल प्रभाव से अपने जेनएक्स इंजन से लैस बोइंग 787-8 और 787-9 विमानों पर अतिरिक्त रखरखाव (मेंटनेंस) कार्य करे। ये कार्य डीजीसीए के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों के समन्वय से किए जाएंगे। 

ये भी पढ़ें: विमान हादसे से खुशियां गम में बदली: बेटे ने स्कॉटलैंड में खरीदा था घर, गृह प्रवेश के लिए जा रहे थे माता-पिता

एअर इंडिया का एक बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान गुरुवार दोपहर अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद ही यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें से केवल एक ही व्यक्ति जीवित बच पाया।

.

Exit mobile version