मुंबई: फिल्म RRR के बाद जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है। फिल्म को शूटिंग पूरी चुकी है। पहले इस फिल्म के अप्रैल में रिलीज होने की खबर थी, लेकिन अब चर्चा है कि इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है।
इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर देते हुए जूनियर एनटीआर ने एक पोस्ट शेयर किया है। एक्टर ने फिल्म का नया पोस्ट जारी करते हुए जानकारी दी कि फिल्म 10 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। कोराटाला शिवा द्वारा निर्देशित इस फिल्म से जान्हवी कपूर अपना पहला तेलुगु डेब्यू करने जा रही है, जिसको लेकर उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं।
बता दें कि इस फिल्म में सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर भी नजर आने वाले हैं। जूनियर एनटीआर की यह थ्रिलर फिल्म अब 10 अक्टूबर 2024 को दशहरे के मौके सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि फिल्म में जूनियर एनटीआर का डबल रोल होगा। फिलहाल फिल्म मेकर्स ने इसकी पुष्टि नहीं की है।