desi brand lava gives huge discount on all smartphones during amazon republic day sale – Tech news hindi

ऐप पर पढ़ें

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में बेशक सबसे बड़ा शेयर चाइनीज टेक ब्रैंड्स के पास हो लेकिन देसी कंपनियों ने भी अपनी दावेदारी पेश की है। स्मार्टफोन  मेकर लावा इंटरनेशनल की ओर से अलग-अलग सेगमेंट में धांसू फीचर्स वाले फोन पेश किए गए हैं और खूब पसंद किए जा रहे हैं। Amazon Great Republic Day Sale के दौरान Lava के सारे स्मार्टफोन्स खास डिस्काउंट पर खरीदे जा सकते हैं। 

ग्राहकों को  18 जनवरी तक ही लावा स्मार्टफोन्स डिस्काउंटेड  प्राइस पर खरीदने का मौका दिया गया है। सभी डिवाइसेज को खरीदते वक्त SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 750 रुपये तक और EMI भुगतान पर आपको 1000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट मिल सकती है। हम बैंक ऑफर्स के साथ इफेक्टिव प्राइस की लिस्ट शेयर कर रहे हैं। 

Lava Storm 5G

पावरफुल MediaTek Dimensity 6080  प्रोसेसर के साथ आने वाले इस डिवाइस में 8GB रैम मिलती है, जिसे  वर्चुअल रैम फीचर के साथ 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह डिवाइस बैंक ऑफर के साथ 11,499 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर मिल रहा है। 

पहली बार 10,000 रुपये से कम में 12GB रैम वाला Samsung 5G फोन, गजब डील

Lava Blaze 5G

प्रीमियम ग्लास बैक डिजाइन के साथ आवे वाले फोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है। 50MP AI ट्रिपल कैमरा वाले फोन को 3 अलग-अलग वेरियंट्स में खरीदा जा सकता है। 4GB, 6GB और 8GB रैम वेरियंट्स को क्रम से 8549 रुपये, 8999 रुपये और 9999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदा जा सकता है। 

Lava Agni 2 5G

बड़े 6.78 इंच वाले फुल HD+ और  120Hz रिफ्रेश रेट वाले कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आने वाले इस फोन में Widevine L1 का सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस बेहतरीन कैमरा परफॉर्मेंस ऑफर करता है और 3,500 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ  इसे  15,499 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदा जा सकेगा। 

सस्ते Android फोन की कीमत में iPhone 13, अमेजन सेल की सबसे बड़ी डील

Lava O1

कंपनी का बजट डिवाइस UniSoc T606 प्रोसेसर के साथ आता है और 90Hz रिफ्रेश रेट वाला LCD डिस्प्ले वाटरड्रॉप नॉच के साथ देता है। कम कीमत के बावजूद यह फोन ग्लास बैक डिजाइन के साथ आता है। इसे 7,499 रुपये के बजाय 6,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *