Deoband: Muslim Leader Rao Musharraf Chanted Ram Name On Pran Pratistha And Video Viral – Amar Ujala Hindi News Live

Deoband: Muslim leader Rao Musharraf chanted Ram name on Pran Pratistha and video viral

राव मुशर्रफ।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आरएसएस के घटक दल मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के विभाग संयोजक राव मुशर्रफ ने भी अपने आवास पर कार्यक्रम किया। इसमें उन्होंने श्रीराम जय राम, जय-जय राम का जाप किया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सहारनपुर में बन्हेड़ा खास गांव निवासी राव मुशर्रफ पिछले काफी समय से मुस्लिम राष्ट्रीय मंच से जुड़े हुए हैं। जिसके चलते उन्हें आलोचनाएं भी झेलनी पड़ रही है। लेकिन इन सबसे बेफ्रिक राव मुशर्रफ मंच के उद्देश्य को आगे बढ़ा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: Murder: मेरठ में दिनदहाड़े युवती की गोली मारकर हत्या, बीच बाजार वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *