delhi women may get 2500 rupees benefits from this date know the full details

Delhi Women 2500 Rupees Scheme: दिल्ली की सत्ता में भाजपा की सरकार ने 27 साल बाद वापसी की है. दिल्ली की शालीमार बाग विधानसभा से पहली बार जीतकर आईं 50 साल की रेखा गुप्ता ने दिल्ली की 9वीं मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ भी ले ली है. अब दिल्ली में नई सरकार बनने के बाद महिलाओं के मन में यह सवाल आ रहा है कि उन्हें कबसे 2500 रुपये मिलेंगे. भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले जारी किए गए अपने संकल्प पत्र में इस बात का जिक्र किया था.

दिल्ली में सरकार बनने के बाद दिल्ली की महिलाओं को ढाई हजार रुपए हर महीने दिए जाएंगे. अब जब नई सरकार का गठन हो चुका है. तो ऐसे में यह सवाल भी सामने आ रहा है कि आखिर कब से मिलना शुरू हो जाएगा यह लाभ. इस बारे में खुद पीएम मोदी ने बताया था कब से मिलने शुरू हो जाएंगे पैसे. चलिए बताते हैं पूरी खबर.

मार्च में शुरू हो सकती है योजना

दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद अब महिलाओं के मन में यह सवाल है कि उन्हें कब से 2500 रुपये मिलने शुरू हो जाएंगे. बता दें दिल्ली की महिलाओं को भाजपा ने चुनाव से पहले हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक सहायता देने का वादा किया था. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में रैली के दौरान इस बात का जिक्र किया था.

 

यह भी पढ़ें:  बेटियों के भविष्य की चिंता दूर करेगी ये स्कीम, इतने सालों तक बिना निवेश के मिलेगा ब्याज

उन्होंने बताया था कि भाजपा की सरकार बनने के बाद अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च को महिलाओं को 2500 रुपये की पहली किस्त मिल जाएगी. यानी अगले महीने से दिल्ली की महिलाओं के लिए यह योजना शुरू हो सकती है. बता दें फिलहाल इसे लेकर दिल्ली की नई सरकार की ओर से आधिकारिक जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है. 

यह भी पढ़ें: बदलते मौसम में अगर चलाने जा रहे हैं एसी-पंखा तो पहले करें ये काम, नहीं तो हो जाएगी दिक्कत

किन महिलाओं को मिलेगा इस योजना का लाभ?

बता दें सरकार की ओर से जो भी योजनाएं लाई जाती हैं. उनका ज्यादातर लाभ जरूरतमंद लोगों को दिया जाता है. दिल्ली भाजपा सरकार की ओर से फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है कि इस योजना को लेकर क्या पत्रताएं और क्या क्राइटेरिया होगा. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार की इस योजना का लाभ दिल्ली की लाखों महिलाओं को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: एक दिन और इंतजार…आने वाली है किसान योजना की 19वीं किस्त, ऐसे जानें कहीं कट तो नहीं गया नाम

 

 

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *