delhi to ayodhya fuel cost by 7 Seater MPV Maruti Suzuki Ertiga check distance mileage and all details here, ऑटो न्यूज

22 जनवरी को भव्य राम मंदिर उद्घाटन के बाद अब रामलला दर्शन के लिए हर सख्श के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए गए हैं। प्राण प्रतिष्ठा के बाद हर कोई राम मंदिर दर्शन के लिए जाना चाहता है। लेकिन, इस समय लोगों की इतनी भीड़ काफी ज्यादा है, जिसके चलते ट्रेन और बस में टिकट मिलना बहुत मुश्किल हो रहा है। ऐसे में कई लोग अपने पर्सनल व्हीकल से रामनगरी जाने का प्लान बना रहे हैं। लॉन्ग रूट के लिए लोग मारुति अर्टिगा जैसी कारों को ज्यादा पसंद करते हैं। अगर आपके पास भी मारुति सुजुकी की 7-सीटर कार अर्टिगा है और आप अपनी कार से ही सफर करने का प्लान कर रहे हैं, तो आप सिर्फ 3,007 रुपये के खर्च में दिल्ली से अयोध्या तक की दूरी तय कर सकते हैं। आइए अब नीचे दिए ग्राफ से इसके बारे में जरा विस्तार से समझते हैं।

इस माइलेज कार से फैमिली लेकर पहुंचिए दिल्ली से अयोध्या, 670km की दूरी लेकिन खर्च वंदे भारत की 1 टिकट से भी कम

लगभग 670 किमी. की दूरी

आपके पास मारुति की 7-सीटर कार अर्टिगा है और आप दिल्ली से अयोध्या जाने का प्लान कर रहे हैं, तो दिल्ली कर्तव्य पथ से आपको आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे होते हुए लगभग 670 किमी. की दूरी तय करनी होगी।  राम मंदिर पहुंचने के लिए आपको कम से कम 10 से 12 घंटे का समय लगेगा।

मारुति अर्टिगा का माइलेज

मारुति अर्टिगा सीएनजी वैरिएंट के लिए कंपनी 26 KM/KG का माइलेज क्लेम करती है। वहीं, अगर आपके पास पेट्रोल वैरिएंट है या आप कार को सिर्फ पेट्रोल मोड पर चलाना चाहते हैं, तो आप बड़े आराम से 20-21KMPL का माइलेज इस कार से निकाल सकते हैं। हालांकि, आपकी ड्राइविंग स्टाइल और गाड़ी की कंडीशन के हिसाब से माइलेज ज्यादा या कम भी हो सकता है।

 

पेट्रोल और सीएनजी की कीमतें

अगर आप अपनी कार पेट्रोल मोड पर चलाते हैं, तो दिल्ली और यूपी के पेट्रोल कीमतों में आपको ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा। 22 जनवरी 2024 को दिल्ली और यूपी में पेट्रोल की कीमतें ₹96/L से लेकर ₹98/L तक हैं। इसका मतलब है कि आप फ्यूल कहीं भी भरवाइए, इसमें ज्यादा अंतर नहीं आने वाला है। वहीं, अगर आप कार को सीएनजी पर चलाते हैं तो दिल्ली में आपको सीएनजी (₹76.59/KG) काफी सस्ती मिलेगी। लेकिन, उत्तर प्रदेश में सीएनजी (लगभग ₹95/KG) काफी महंगी है। इसका मतलब है कि जो लोग दिल्ली से निकल रहे हैं, वो अपने सीएनजी टैंक को दिल्ली में ही फुल करा लें। 

 1 पैसेंजर का खर्च होगा मात्र 430 रुपये कैसे?

मारुति सुजुकी अर्टिगा एक 7-सीटर कार है, जिसमें 7 लोग बड़े आराम से बैठ सकते है। माइलेज की बात करें तो इसका माइलेज पेट्रोल पर 21kmpl का है। अगर कोई दिल्ली कर्तव्य पथ से अपनी 7-सीटर फुल करके निकलता है, तो 670 किमी. की दूरी तय करने में मोटे तौर पर 31 लीटर का तेल लगेगा। अगर हम 97 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से 31 लीटर भरवाते हैं, तो अयोध्या पहुंचने में 3,007 रुपये (21kmpl के माइलेज से ) का पेट्रोल लगेगा। इसके मुताबिक अगर एक पैसेंजर का खर्च निकाला जाए, तो एक आदमी का खर्च सिर्फ 430 रुपये होगा। इतना ही खर्च हर पैसेंजर को अयोध्या से वापस दिल्ली आने में करना होगा। हालांकि, इसमें टोल-टैक्स जैसा कोई अन्य खर्च नहीं जोड़ा गया है, जो लगभग 1200 रुपये के आस-पास है। वहीं, अगर आप यह सफर कार में सीएनजी भरवाकर करते हैं, तो यह खर्च और ज्यादा कम हो जाएगा, क्योंकि पेट्रोल के मुकाबले सीएनजी सस्ती है और सीएनजी पर अर्टिगा का माइलेज 26km/kg का हो जाएगा।   

इस माइलेज कार से फैमिली लेकर पहुंचिए दिल्ली से अयोध्या, 670km की दूरी लेकिन खर्च वंदे भारत की 1 टिकट से भी कम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *