Delhi Solar Policy 2024 how electricity bill become zero in Delhi solar panels cost and monthly incentives

दिल्ली सरकार की तरफ से दिल्ली सोलर पॉलिसी 2024 लॉन्च की गई है, जिसके तहत सरकार ने दावा किया है कि अब दिल्ली में रहने वाले हर परिवार का बिजली का बिल जीरो हो जाएगा. इस योजना के तहत लोगों के घरों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे, जिसके बाद वो जितनी बिजली प्रोड्यूस करेंगे उतना ही उन्हें इंसेंटिव भी दिया जाएगा. प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के बाद अब दिल्ली सरकार की इस योजना को लेकर लोगों में खूब दिलचस्पी है, लोग जानना चाहते हैं कि उन्हें इसका फायदा कैसे मिलेगा और आखिर ये स्कीम क्या है. आज हम आपके इन्हीं सवालों का जवाब दे रहे हैं. 

क्या है दिल्ली सरकार की सोलर पॉलिसी?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजधानी में दिल्ली सोलर पॉलिसी 2024 लॉन्च करने का ऐलान किया. इस पॉलिसी के तहत दिल्ली के सभी लोगों को घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा. जिसके लिए दिल्ली सरकार की तरफ से सब्सिडी भी दी जाएगी. सरकार ने योजना को लुभावना बनाने के लिए लोगों के लिए इंसेंटिंव देने का भी ऐलान किया है, लोग जितनी बिजली इससे प्रोड्यूस करेंगे, उनके खाते में उसके हिसाब से पैसे भी डाले जाएंगे. 

सरकार ने क्या-क्या दावे किए हैं?
अब इस योजना को लेकर दिल्ली सरकार की तरफ से कई दावे किए गए हैं. सबसे बड़ा दावा ये है कि इस योजना के बाद दिल्ली में गरीबों से लेकर अमीरों तक के बिजली के बिल जीरो हो जाएंगे. साथ ही कमर्शियल यूज पर भी बिल आधे हो जाएंगे. रूफटॉप सोलर पैनल लगाने पर दिल्ली सरकार ने देशभर में सबसे ज्यादा इंसेंटिव देने का दावा भी किया है.

छत पर सोलर पैनल कैसे लगेगा?
अब सवाल है कि इस योजना का फायदा किसे मिलेगा और छत पर सोलर पैनल कैसे लगवा सकते हैं. इसके लिए आपको दिल्ली सरकार की इस पॉलिसी के तहत आवेदन करना होगा. दिल्ली सरकार का दावा है कि सोलर पैनल लगाने में जो भी खर्च आएगा वो चार साल के अंदर रिकवर हो जाएगा. अगर आप दो किलोवाट का रूफटॉप सोलर पैनल लगाते हैं तो इसमें करीब 90 हजार रुपये तक का खर्च आएगा. जिसमें केंद्र सरकार की सब्सिडी के अलावा दिल्ली सरकार सोलर पैनल पर 10 हजार रुपये तक की सब्सिडी देगी. इसके बाद आपको पांच साल तक हर महीने इंसेंटिव भी दिया जाएगा. 

हर महीने कैसे होगी कमाई?
तीन किलोवाट तक का सोलर पैनल लगाने पर तीन रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से आपको पैसे दिए जाएंगे. तीन किलोवाट से 10 किलोवाट तक आपको दो रुपये प्रति यूनिट तक इंसेंटिव दिया जाएगा. यानी अगर आप रूफटॉप सोलर पैनल से एक महीने में 200 यूनिट बिजली प्रोड्यूस करते हैं तो आपको हर महीने 600 रुपये तक मिल सकते हैं. इसी हिसाब से आप अगले चार साल में अपने सोलर पैनल के खर्चे को रिकवर कर सकते हैं, जिसके बाद अगले करीब 20 सालों तक आप मुफ्त बिजली का फायदा उठा पाएंगे. क्योंकि एक सोलर पैनल की लाइफ करीब 25 साल तक की होती है.

कैसे जीरो हो जाएगा बिजली का बिल?
अब सबसे बड़े सवाल का जवाब आपको देते हैं कि आखिर कैसे आपका बिजली का बिल जीरो हो जाएगा. दरअसल दिल्ली सरकार पहले ही 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दे रही है, इसके बाद 200 से 400 यूनिट तक आधा बिल आता है. ऐसे में अगर आप सोलर पॉलिसी के तहत रूफटॉप सोलर पैनल लगाते हैं तो ज्यादा खपत पर भी आपका बिल जीरो हो सकता है. अगर आप हर महीने 400 यूनिट बिजली खर्च करते हैं तो इसमें पहले ही 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिल रही है, इसके ऊपर जो 200 यूनिट हैं, वो आप सोलर पैनल से प्रोड्यूस कर सकते हैं. इस तरह आपका बिल जीरो हो जाएगा. 

ये भी पढ़ें – Rights Of Tenant: किराये के मकान में भी होते हैं कई अधिकार, मकान मालिक नहीं कर सकता परेशान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *