Delhi : Second List Of Nursery Admission Will Be Released Today – Amar Ujala Hindi News Live

Delhi : Second list of nursery admission will be released today

nursery admission
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजधानी के 1700 से अधिक निजी स्कूल सोमवार को नर्सरी दाखिले की दूसरी सूची जारी करेंगे। इसमें जिन छात्रों को चुना जाएगा, उनकी जानकारी स्कूल फोन और एसएमएस के माध्यम से देंगे। अभिभावकों को परेशानी न हो इसके लिए हेल्प डेस्क भी बनाए गए हैं। ऐसे में अभिभावक छात्रों के दस्तावेज तैयार रखें। जिन छात्रों का नाम दूसरी सूची में आएगा, वे अभिभावक जल्द ही सीट पक्की करा लें।

इस बारे में नर्सरी दाखिला की वेबसाइट चलाने वाले सुमित वोहरा ने बताया कि बहुत सारे लोग नामी स्कूल में बच्चे का दाखिला कराना चाहते हैं। ऐसे में जिनका नाम नामी स्कूलों में नहीं आता हैं तो वे दूसरे स्कूलों में सीट पक्की नहीं कराते हैं। इस तरह से उनके बच्चे की सीट किसी और छात्र को मिल सकती है। इस वजह से उनकी सलाह है कि अभिभावक पहले ही सीट पक्की करा लें। उन्होंने बताया कि अगर बाद में छात्र का नाम उनकी पसंदीदा स्कूल में आता है, तो वे दूसरे स्कूल में दाखिला करा सकते हैं।

वहीं, पहली सूची में नाम न आने से अभिभावक बेहद परेशान है। उनका कहना है कि अगर इस सूची में भी नाम नहीं आया तो बच्चे का एक साल खराब हो जाएगा और उसकी उम्र भी ज्यादा हो जाएगी। स्कूल प्रमुखों का कहना है कि दूसरी सूची में अधिकतर छात्रों के नाम आने की उम्मीद है। क्योंकि पहली सूची में बहुत सारे ऐसे भी छात्र थे, जिनका नाम सात-आठ स्कूलों में आया था। ऐसे में उनका दाखिला एक ही स्कूल में हुआ है और बाकी स्कूलों की सीट खाली हो गई हैं। यही वजह है कि दूसरी सूची में ज्यादा छात्रों के नाम आने की संभावना है।

मानदंड के आधार पर मिले छात्रों को अंक

नर्सरी दाखिला के लिए ज्यादातर स्कूल घर से स्कूल की दूरी के आधार पर छात्रों को अंक दिए हैं। इसके लिए वह गूगल मैप का सहारा लिया है। वहीं, भाई-बहन या कोई रिश्तेदार स्कूल में पढ़ाई कर रहा है, तो दाखिले में प्राथमिकता दी गई है। इसके अलावा गर्ल चाइल्ड को भी ज्यादा अंक दिए गए हैं। सभी स्कूलों अपनी वेबसाइट पर पहले मानदंड जारी कर इसकी जानकारी दे चुके हैं।

दस्तावेज रखें तैयार

नर्सरी दाखिले के लिए स्कूलों ने अभिभावकों को पहले से ही सभी दस्तावेज तैयार रखने की सलाह दी गई है। उनका कहना है कि अगर वह दस्तावेज पहले से तैयार रखेंगे, तो दाखिले की राह आसान होगी। एक स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि दाखिले के लिए अभिभावक बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, बच्चे, माता-पिता का पासपोर्ट साइज फोटो समेत दूसरे दस्तावेज तैयार रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *