Delhi School Calendar 2024: Upcoming school calendar of Delhi Education Directorate released see important dates – Delhi School Calendar 2024: दिल्ली शिक्षा निदेशालय का आगामी स्कूल कैलेंडर जारी, देखिए महत्वपूर्ण तिथियां, Education News

ऐप पर पढ़ें

Delhi School Calendar 2024: दिल्ली शिक्षा निदेशालय, दिल्ली सरकार ने एकेडमिक वर्ष 2024-25 के लिए सभी सरकारी व मान्यता प्राप्त स्कूलों का एकेडमिक कैलेंडर जारी किया है। यह कैलेंडर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के सभी स्कूलों में लागू होगा। दिल्ली स्कूल क्लेंडर 2024 के अनुसार, इस साल गर्मियों की छुट्टी 11 मई से 30 जून 2024 तक रहेंगी। डीओई ने निर्देश दिया है कि सभी स्कूल प्रमुख सुनिश्चित करें कि एकेडमिक सत्र खत्म होने से पहले 220 वर्किंग डेज पूरे हों।

अगले सत्र में 9 से 11 क्टूबर को अवकाश रहेगा इसके बाद सर्दियों की छुट्टियां 01 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक रहेंगी। हालांकि शिक्षकों को 26 से 30 जून के दौरान कार्य करना होगा। एकेडमिक कैलेंडर 2024 में दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में दाखिले की तिथियां भी घोषित की गई हैं।

कक्षा 6 से 9 तक दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल से:

दिल्ली स्कूल कैलेंडर 2024-25 के अनुसार कक्षा 6 से कक्षा 9 तक के दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल से 10 मई तक चलेगी। वहीं गैर निर्धारित कार्यक्रम वाले दाखिले तीन चक्रों में होंगे। वहीं स्कूल प्रिंसिपलों को एडमिशन प्रक्रिया के फॉर्म 20 से 26 जुलाई तक संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में भेजने होंगे। पहीं आरटीई के तहत कक्षा 6 से 8 तक के दाखिले पूरे वर्ष चलेंगे।

दिल्ली नर्सरी स्कूलों में दाखिले का कार्यक्रम 2024 :

दिल्ली सरकार की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, नर्सरी और केजी/पहली कक्षा (Entry Class) में साल 2024-2025 के लिए एडमिशन प्रक्रिया 3 मार्च 2024 से शुरू हो जाएगी और यह 15 मार्च 2024 तक पूरी कर ली जाएगी। दिल्ली नर्सरी स्कूलों में दाखिले  की तैयारी कर रहे पैरेंट्स 22 से 23 मार्च 2024 तक अपने बच्चों को दाखिला दिला सकते हैं। आगे देखिए नर्सरी एडमिशन प्रक्रिया की प्रमुख तिथियां-

आवेदन फॉर्म जारी होने की तिथि – 01 मार्च 2024

भरे हुए आवेदन फॉर्म को जमा कराने की अंतिम तिथ – 15 मार्च 2024

दाखिला प्रक्रिया शुरू होने की तिथि – 23 मार्च से 01 अप्रैल 2024

वेटिंग लिस्ट की खाली सीटों पर दाखिला – 02 से 06 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *