Delhi School 2024 Summer Vacation garmiyon ki chuttiyan know dates – दिल्ली के स्कूलों में जानें कब से शुरू होंगी गर्मियों की छुट्टियां, देखें पूरी लिस्ट, Education News

Delhi School Summer Vacation 2024: गर्मियां शुरू हो चुकी है और हर दिन तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सभी छात्र गर्मी की छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हर साल गर्मी में तापमान बढ़ने के कारण छात्रों को स्कूल से छुट्टी मिल जाती है। आमतौर पर ये छुट्टियां एक महीने तक चलती हैं। इन छुट्टियों के दौरान छात्र नए स्किल्स सीख सकते हैं या कहीं घूम सकते हैं।

वहीं दिल्ली सरकार ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में सरकारी और सरकारी एडेड स्कूलों के लिए गर्मी की छुट्टियों और अन्य छुट्टियों का शेड्यू  के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि, गर्मियों की छुट्टियां 11 मई से शुरू होगी और 30 जून, 2024 को समाप्त होगी, जो कुल 51 दिनों तक चलेगी। हालांकि, शिक्षकों को जरूरी स्कूल एक्टिविटिज के लिए 28 और 29 जून को दो दिनों के लिए काम पर आना पड़ सकता है। छात्र और अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

– छुट्टियों का कैलेंडर देखने के लिए यहां करें क्लिक

देखा जाए तो इस साल, दिल्ली में छात्रों को गर्मियों में एक महीने और 19 दिनों की छुट्टियां मिलेंगी।  इस ब्रेक के दौरान छात्रों को प्रोजेक्ट और असाइनमेंट भी दिए जाएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली के स्कूल 2024 में 220 दिन खुले रहेंगे। दिल्ली शिक्षा निदेशालय (DOE) ने सभी स्कूलों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि पूरे 220 दिनों में पढ़ाई हो और उसी के अनुसार छुट्टियों की योजना बनाई जाए।

गर्मियों की छुट्टियों  के अलावा ऑटम ब्रेक 9 अक्टूबर, 2024 को शुरू होगा और 11 अक्टूबर, 2024 को समाप्त होगा। जहां तक ​​विंटर ब्रेक की बात है, तो यह 1 जनवरी से 15 जनवरी, 2025 तक निर्धारित किया गया है।

यहां 2024 में होने वाली दिल्ली के स्कूलों की छुट्टियों की लिस्ट दी गई है।

गर्मियों की छुट्टियां: 11 मई 2024 से 30 जून 2024

ऑटम ब्रेक- 9 अक्टूबर 2024 से 11 अक्टूबर 2024 तक

विंटर ब्रेक-  1 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक

दिल्ली में त्योहार या किसी खास दिन के लिए मिलने वाली सरकारी स्कूल में होने वाली सरकारी छुट्टियों की लिस्ट

ईद-उल-फितर: 11 अप्रैल

राम नवमी: 17 अप्रैल

महावीर जयंती: 21 अप्रैल

महावीर जयंती: 21 अप्रैल

बुद्ध पूर्णिमा: 23 मई

ईद-उल-जुहा (बकरीद): 17 जून

मुहर्रम: 17 जुलाई

स्वतंत्रता दिवस: 15 अगस्त

जन्माष्टमी (वैष्णव): 26 अगस्त

मिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मिलाद (पैगंबर मुहम्मद का जन्मदिन): 16 सितंबर

महात्मा गांधी जयंती: 2 अक्टूबर

दशहरा: 12 अक्टूबर

महर्षि वाल्मिकी का जन्मदिन: 17 अक्टूबर

दिवाली (दीपावली): 31 अक्टूबर

गुरु नानक का जन्मदिन: 15 नवंबर

क्रिसमस दिवस: 25 दिसंबर

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *