Delhi Police Registers FIR Against Unknown Persons In Israel Embassy Blast Case NIA Also Investigating This Case

Blast Near Israel Embassy: इजरायल एंबेसी के पीछे हुए संदिग्ध धमाके में दिल्ली पुलिस ने तीन दिन बाद एफआईआर दर्ज की है. तुगलक रोड थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. हालांकि इस मामले की जांच में केंद्रीय एजेंसियां भी शामिल हैं. बुधवार (27 दिसंबर) को NSG की टीम, NIA के अधिकारी और स्पेशल सेल की टीम घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची थी.

इस बीच, एनएसजी बम स्क्वॉड टीम के सीनियर अधिकारियों ने बताया कि इजरायल दूतावास के पास विस्फोट की एक सीलबंद रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सौंपी जाएगी. दिल्ली पुलिस के अनुसार, विस्फोट के घटक का अभी तक पता नहीं चल पाया है. इसलिए वे फॉरेंसिक रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा समूह (एनएसजी) और दिल्ली पुलिस के फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने बुधवार को घटनास्थल से पत्तियों और मिट्टी के सैंपल लिए थे.

मंगलवार को मिली थी ब्लास्ट की सूचना

वहीं, दिल्ली पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया है, जिसमें घटना से ठीक पहले वहां से गुजरने वाले लोगों से पूछताछ की गई. इसके अलावा पृथ्वी राज रोड और अब्दुल कलाम रोड से गुजरने वाले सभी टैक्सी और ऑटो चालकों से भी गहन पूछताछ की गई है. मंगलवार को दिल्ली पुलिस के पास फोन आया था कि चाणक्यपुरी डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में इजरायली दूतावास के पास ‘विस्फोट’ की आवाज सुनी गई है, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि घटनास्थल पर ऐसा कुछ भी नहीं मिला है.

दूतावास के बाहर खड़े गार्ड ने किया था दावा

धमाके की आवाज इजराइल दूतावास के पास खड़े सुरक्षा अधिकारी ने सुनी थी, जिसके बाद उन्होंने एफएसएल टीम के एक अधिकारी को इसकी जानकारी दी. दिल्ली स्पेशल सेल, डॉग स्क्वॉड और एनआईए के अधिकारियों ने इजराइल दूतावास के बाहर जांच की. दिल्ली पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद दो ‘संदिग्धों’ को ट्रेस किया है. हालांकि अधिकारियों ने इसमें दोनों की संलिप्तता की पुष्टि नहीं की है. फिलहाल पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें

Bihar Politics: नीतीश कुमार के JDU सुप्रीमो बनने पर आया कांग्रेस का रिएक्शन, प्रदेश अध्यक्ष बोले- ‘जदयू के इस फैसले से…’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *