
सैलून में गोलीबारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नजफगढ़ के सैलून में दो युवकों की हत्या के मामले में सीसीटीवी में कैद दोनों बदमाशों की पुलिस ने पहचान करने का दावा किया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि सीसीटीवी में दिख रहे बदमाश संजीव और रिंकू हैं। रिंकू अलीपुर का रहने वाला है और जितेंद्र गोगी गैंग का शूटर है। शुरुआती जांच में पता चला है कि संजीव और रिंकू पुराने दोस्त हैं। पुलिस ने दोनों के घरों पर दबिश दी है, लेकिन दोनों फरार हैं।