Delhi: Pitbull Bites Innocent Child – Amar Ujala Hindi News Live

Delhi: Pitbull bites innocent child

Pitbull dog attack
– फोटो : Pixabay

विस्तार


उत्तर-पश्चिम दिल्ली के महेंद्रा पार्क इलाके में सात का बच्चा विदेशी नस्ल के पिटबुल कुत्ते का शिकार हो गया। मासूम को किसी काम से उसकी मां ने पड़ोसी के यहां भेजा था। मासूम ने दरवाजा खोला तो गेट पर पिटबुल खड़ा था। बुरी तरह डरे रेहांश (7) ने वहां से भागने का प्रयास किया तो कुत्ते ने हाथ दबोच लिया। 

इसके बाद उसे घसीटकर अंदर ले जाने लगा। शोर सुनकर बाकी लोग वहां पहुंच गए। किसी तरह परिजनों ने रेहांश को कुत्ते से छुड़ाया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, रेहांश परिवार के साथ ए-ब्लॉक, जहांगीरपुरी में रहता है। परिवार में पिता रंजीत सिंह, मां प्रिया व अन्य सदस्य हैं। परिजनों ने बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजे प्रिया ने बेटे को पड़ोसी के घर सिलाई के कपड़े लेकर भेजा।

रेहांश ने जैसे ही घर का दरवाजा खोला तो सामने पिटबुल खड़ा था। रेहांश ने भागने का प्रयास किया, लेकिन कुत्ते ने उसे पकड़ लिया। कुते ने पहले पंजे मारे फिर जबड़े में हाथ पकड़ लिया। कुत्ते ने रेहांश के पेट, हाथ और बाजू पर काट लिया। कुत्ते के मालिक ने रेहांश को छुड़ाकर अस्पताल भेजा। रेहांश की हालत स्थिर है।

कोचिंग से लौट रही दो बहनों पर पालतू कुत्ते ने किया हमला

साहिबाबाद में कोचिंग से घर लौट रही दो छात्राओं को मकान मालिक के पालतू कुत्ते ने काट लिया। घटना शालीमार गार्डन के डीएलएफ बी ब्लॉक की है। दोनों के हाथ, पैर और शरीर के अन्य भाग में जख्म हो गए हैं। कुत्ते के काटने से दोनों चीखने लगीं तो माता-पिता दौड़कर पहुंचे और बेटियों को किसी तरह बचाया। आरोप है कि विरोध करने पर मकान मालिक ने धमकी दी।

शालीमार गार्डन पुलिस ने लिखित शिकायत पर मुकदमा दर्ज लिया है। वहीं, नगर निगम की तरफ से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। डीएलएफ निवासी जोगेंद्र ने बताया कि वह किराए कमरा लेकर परिवार के साथ रहते हैं। उनकी बेटी पारुल कक्षा 11 और आकांक्षा कक्षा 12 में पढ़ती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *