Delhi Metro | DMRC ने मेट्रो ऑपरेशन टाइमिंग में किया बड़ा बदलाव, WPL फाइनल की वजह से बढ़ाया समय

Delhi Metro extended train operation timings till 12.15 pm for WPL final match.

WPL 2024 फाइनल मैच के लिए दिल्ली मेट्रो ने बढ़ाया समय

Loading

नई दिल्ली: आज यानी 17 मार्च को WPL 2024 का फाइनल मैच (WPL 2024 Final) खेला जा रहा है। खिताबी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (DC vs RCB WPL 2024 Final) के बीच खेला जा रहा है। ऐसे में दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने दिल्ली वासियों को खुशखबरी दी है। 

दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने रविवार को महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल के कारण ट्रेन परिचालन का समय बढ़ा दिया है। डीएमआरसी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘अरुण जेटली स्टेडियम में आज रात महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) फाइनल के समापन के बाद दर्शकों की सुचारू आवाजाही की सुविधा के लिए निकटवर्ती दिल्ली गेट स्टेशन (वायलेट लाइन पर) से मेट्रो सेवा 12:15 बजे तक उपलब्ध रहेगी।”  

यह भी पढ़ें

डब्ल्यूपीएल 2024 का फाइनल रविवार को यहां के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने रविवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीम ने पिछले मैच की अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। 

(एजेंसी इनपुट के साथ)  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *