8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। दिन के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से होगा। मैच विशाखापट्टनम के डॉ YS राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को लिया जा सकता है। ऋषभ पंत 16 महीने बाद क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं। इस सीजन में अब तक खेले 2 मैचों में 117.95 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वहीं IPL में अब तक खेले 100 मैचों में 2884 रन बनाए हैं।
बैटर
बैटर्स में रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड, डेविड वॉर्नर और शिवम दुबे को लिया जा सकता है।
- रचिन रवींद्र IPL में तीसरा ही मैच खेलेंगे। अब तक खेले दो मैचों में 237.14 की स्ट्राइक रेट से 83 रन बना चुके हैं। RCB के खिलाफ पहले मैच में मात्र 15 गेंद में 246.67 की स्ट्राइक रेट से 37 रन बनाए थे। गेंदबाजी भी कर लेते हैं।
- ऋतुराज गायकवाड को बल्लेबाज के तौर पर लिया जा सकता है। लय में नजर आ रहे हैं। अब तक खेले दो मैचों में 119.60 की स्ट्राइक रेट से 61 रन बनाए हें।
- डेविड वॉर्नर IPL के ऑलटाइम टॉप स्कोरर में तीसरे नंबर पर हैं। पिछले सीजन वॉर्नर 516 रन बना कर टीम के टॉप स्कोरर रहे थे। इस सीजन में अब तक खेले 2 मैचों में 141.82 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी किए हैं।
- शिवम दुबे इस सीजन में सीएसके के टॉप स्कोरर हैं। अब तक खेले दो मैंचों में 166.66 की स्ट्राइक रेट से 85 रन बनाए हैं। एक अर्धशतक जमा चुके हैं।

ऑलराउंडर्स में मिचेल मार्श, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को ले सकते हैं।
- मिचेल मार्श शानदार ऑलराउंडर हैं। टी-20 में 135 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। वहीं, इस फॉर्मेट को खेलने का अनुभव है। टी-20 में मिचेल मार्श के नाम 172 मैचों में 84 विकेट हैं। वह IPL में 40 मैचों में 36 विकेट ले चुके हैं। इस सीजन के शुरुआती दो मैचों में 179.17 की इकोनॉमी रेट से 43 रन बनाने के साथ ही 13 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी भी की हैं।
- रवींद्र जडेजा शानदार ऑलराउंडर हैं। पिछले सीजन 16 मैचों में 20 विकेट लिए थे। बल्लेबाजी करते हुए बड़े शॉट्स भी लगा लेते हैं। इस सीजन में अब तक खेले दो मैचों में 160 की स्ट्राइक रेट से 32 रन बनाए हैं। वहीं 6.00 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी भी की है।
- अक्षर पटेल इस सीजन में खेले 2 मैचों में 5.75 की इकोनॉमी रेट से 1 विकेट ले चुके हैं। वहीं 138.46 की इकोनॉमी रेट से 36 रन बनाए हैं। इस सीजन में पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मैच में 13 गेंदों पर 161.53 की स्ट्राइक रेट से 21 रन बनाए थे। उन्होंने 4 ओवर में भी 6.25 की इकोनॉमी रेट से 25 रन ही दिए थे।वहीं पिछले साल 14 मैचों में 7.19 की इकोनॉमी रेट से 11 विकेट लिए थे।

बॉलर्स में मुस्ताफिजुर रहमान, कुलदीप यादव और दीपक चाहर को लिया जा सकता है।
- मुस्ताफिजुर रहमान इस सीजन में IPL के टॉप विकेट टेकर हैं। अब तक खेले दो मैचों में 7.37 की इकोनॉमी रेट से 6 विकेट ले चुके हैं। पहले मैच में 4 विकेट लिए थे। वहीं IPL के 50 मैचों में 53 विकेट ले चुके हैं।
- कुलदीप यादव दिल्ली कैपिटल्स के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 2 मैचों में 7.62 की इकोनॉमी रेट से 3 विकेट ले चुके हैं।
- दीपक चाहर ने पिछले सीजन 10 मैच ही खेले थे, जिसमें उन्होंने 13 विकेट लिए। इस सीजन में मुस्ताफिजुर रहमान के बाद CSK के दूसरे विकेट टेकर हैं। अब तक उन्होंने 8.12 की इकोनॉमी रेट से 3 विकेट ले चुके हैं।

कप्तान किसे चुनें?
कप्तान के तौर पर रचिन रवींद्र को लिया जा सकता है। डेविड वॉर्नर को उपकप्तान बना सकते हैं।

फैंटेसी-11 की टीम चुनते वक्त बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।