Deepinder Goyal shares pic of ‘war room’ as Zomato gears up for New Year’s orders | जोमैटो के CEO ने ‘वॉर रूम’ की तस्वीर शेयर की: बोले- इंडिया की पार्टी शुरू करने के लिए तैयार, 3.2 लाख से ज्यादा डिलीवरी पार्टनर्स कर रहे काम

  • Hindi News
  • Business
  • Deepinder Goyal Shares Pic Of ‘war Room’ As Zomato Gears Up For New Year’s Orders

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
जोमैटो के 'वॉर रूम' की तस्वीरें, जिन्हें कंपनी के CEO दीपिंदर गोयल ने शेयर की है। - Dainik Bhaskar

जोमैटो के ‘वॉर रूम’ की तस्वीरें, जिन्हें कंपनी के CEO दीपिंदर गोयल ने शेयर की है।

फूड-टेक यूनिकॉर्न जोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल ने नए साल की शुरुआत से पहले आज यानी 31 दिसंबर को ‘वॉर रूम’ की तस्वीर शेयर की है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर उन्होंने लिखा, इंडिया की पार्टी शुरू करने के लिए तैयार।’

दीपिंदर गोयल ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें एम्पलॉइज लैपटॉप में काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके सामने कोक की कैन के साथ अन्य खाने-पीने का सामान भी रखा हुआ है।

तस्वीर शेयर करने के अलावा गोयल लगातार एक्स पोस्ट के जरिए अपडेट्स भी दे रहे हैं। उन्होंने लिखा, ‘आज 3.2 लाख से ज्यादा डिलीवरी पार्टनर्स जोमैटो और ब्लिंकिट के आर्डर डिलीवर करने के लिए काम कर रहे हैं। देश को जश्न मनाने में मदद करने के लिए धन्यवाद।’

कोलकाता की पार्टी में शामिल होना चाहते हैं जोमैटो CEO
जोमैटो CEO ने एक्स पर लिखा,’वास्तव में कोलकाता की पार्टी में शामिल होना चाहता हूं – जहां किसी ने एक ही ऑर्डर में 125 आइटम ऑर्डर किए।’

हर सेकंड 140 ऑर्डर
दीपिंदर गोयल ने लिखा,’रात 8:06 बजे 8422 ऑर्डर किए गए – यानी हर सेकंड 140 ऑर्डर।’

फ्रेंडशिप-डे पर डिलीवरी बॉय बने थे जोमैटो के CEO
इससे पहले फ्रेंडशिप-डे पर दीपिंदर गोयल ने अपनी कंपनी जोमैटो के डिलीवरी पार्टनर्स और रेस्टोरेंट पार्टनर्स के साथ मिलकर खुद बाइक से फूड डिलीवर किया था और फ्रेंडशिप-बैंड्स भी बांटे थे।

उन्होंने फूड डिलीवर करने की तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें वह डिलीवरी बॉय की तरह कंपनी की टी-शर्ट पहने रॉयल एनफील्ड बाइक पर बैठे दिख रहे थे। फोटो में उनकी बाइक की सीट पर पीछे जोमैटो का फूड डिलीवरी बॉक्स भी दिखाई दे रहा था। वहीं एक दूसरी फोटो में दीपेंद्र गोयल के हाथ में जोमैटो प्रिंट रेड कलर के फ्रेंडशिप-बैंड्स दिखाई दे रहे थे। इन बैंड्स पर ‘बेस्ट फूड फ्रेंड्स फॉरएवर’ लिखा था।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *