December 2023 IPO List Update; Motisons Jewellers, Muthoot Microfin, Suraj Estate | मुथूट माइक्रोफिन, मोतीसंस ज्वैलर्स और सूरज एस्टेट में निवेश का मौका, 5 अन्य इश्यू भी खुलेंगे

  • Hindi News
  • Business
  • December 2023 IPO List Update; Motisons Jewellers, Muthoot Microfin, Suraj Estate

मुंबई3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आज शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए 3 इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO ओपन होंगे। इसमें मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड, मोतीसंस ज्वैलर्स लिमिटेड और सूरज एस्टेट डेवलपर्स लिमिटेड शामिल हैं। वहीं, आईनॉक्स इंडिया लिमिटेड के IPO में निवेश का आज आखिरी दिन है, यह इश्यू 14 दिसंबर को ओपन हुआ था।

इसके अलावा 5 अन्य IPO में भी इस हफ्ते निवेश का मौका मिलेगा, जिसमें हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड, RBZ ज्वैलर्स लिमिटेड, क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग लिमिटेड, आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड और इनोवा कैपटैब लिमिटेड शामिल हैं। आइए इन सभी कंपनियों के IPO के बारे में एक-एक करके जानते हैं।

1. मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड: ₹960 करोड़ का IPO, ₹277 से ₹291 प्राइस बैंड
IPO 18 दिसंबर को खुलेगा और 20 दिसंबर को बंद होगा। 26 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगा। इश्यू का प्राइस बैंड ₹277-₹291 है। ₹960 करोड़ जुटाने के लिए कंपनी ये IPO लाई है। अप्रैल 1992 में बनी कंपनी मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड माइक्रो लोन देने का काम करती है।

इन्वेस्ट करने पर मिल सकता है 27.49% रिटर्न
मुथूट माइक्रोफिन का IPO ओपन होने के पहले ही इसका शेयर 17 दिसंबर को ग्रे मार्केट में 27.49% यानी ₹80 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड 291 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग 371 रुपए पर हो सकती है।

2. मोतीसंस ज्वैलर्स लिमिटेड: ₹151.09 करोड़ का IPO, ₹52 से ₹55 प्राइस बैंड
IPO 18 दिसंबर को खुलेगा और 20 दिसंबर को बंद होगा। 26 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगा। इश्यू का प्राइस बैंड ₹52-₹55 है। ₹151.09 करोड़ जुटाने के लिए कंपनी ये IPO लाई है। अक्टूबर 1997 में बनी कंपनी मोतीसंस ज्वैलर्स लिमिटेड गोल्ड, सिल्वर, डायमंड सहित अन्य मैटल्स से ज्वैलरी बनाती और बेचती है।

इन्वेस्ट करने पर मिल सकता है 192.73% रिटर्न
मोतीसंस ज्वैलर्स लिमिटेड का IPO ओपन होने के पहले ही इसका शेयर 17 दिसंबर को ग्रे मार्केट में 192.73% यानी ₹106 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड 55 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग 161 रुपए पर हो सकती है।

3. सूरज एस्टेट डेवलपर्स लिमिटेड: ₹400 करोड़ का IPO, ₹340 से ₹360 प्राइस बैंड
IPO 18 दिसंबर को खुलेगा और 20 दिसंबर को बंद होगा। 26 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगा। इश्यू का प्राइस बैंड ₹340-₹360 है। ₹400 करोड़ जुटाने के लिए कंपनी ये IPO लाई है। 1986 में बनी सूरज एस्टेट डेवलपर्स लिमिटेड रियल एस्टेट कंस्ट्रक्शन कंपनी है।

इन्वेस्ट करने पर मिल सकता है 18.33% रिटर्न
मोतीसंस ज्वैलर्स लिमिटेड का IPO ओपन होने के पहले ही इसका शेयर 17 दिसंबर को ग्रे मार्केट में 18.33% यानी ₹66 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड 360 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग 426 रुपए पर हो सकती है।

4. हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड: ₹1,009 करोड़ का IPO, ₹808 से ₹850 प्राइस बैंड
यह IPO 19 दिसंबर को खुलेगा और 21 दिसंबर को बंद होगा। 27 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगा। इश्यू का प्राइस बैंड ₹808-₹850 है। ₹1,009 करोड़ जुटाने के लिए कंपनी ये IPO लाई है। 1979 में बनी कंपनी हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड हाई प्रीसिशन मशीन कंपोनेंट की डिजाइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग करती है।

इन्वेस्ट करने पर मिल सकता है 49.41% रिटर्न
हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड का IPO ओपन होने के पहले ही इसका शेयर 17 दिसंबर को ग्रे मार्केट में 49.41% यानी ₹420 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड 850 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग 1270 रुपए पर हो सकती है।

5. RBZ ज्वैलर्स लिमिटेड: ₹100 करोड़ का IPO, ₹95 से ₹100 प्राइस बैंड
ये IPO 19 दिसंबर को खुलेगा और 21 दिसंबर को बंद होगा। 27 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगा। इश्यू का प्राइस बैंड ₹95-₹100 है। ₹100 करोड़ जुटाने के लिए कंपनी ये IPO लाई है। अप्रैल 2008 में बनी कंपनी RBZ ज्वैलर्स लिमिटेड ज्वेलरी डिजाइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग करती है।

6. क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग लिमिटेड (मुफ्ती मेन्सवियर): ₹549.78 करोड़ का IPO
ये IPO 19 दिसंबर को खुलेगा और 21 दिसंबर को बंद होगा। 27 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगा। इश्यू का प्राइस बैंड ₹266-₹280 है। ₹549.78 करोड़ जुटाने के लिए कंपनी ये IPO लाई है। 1999 में बनी कंपनी क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग लिमिटेड अपने प्रमुख ब्रांड मुफ्ती मेन्सवियर के जरिए कैजुअल क्लोथिंग बेचती है।

इन्वेस्ट करने पर मिल सकता है 42.86% रिटर्न
हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड का IPO ओपन होने के पहले ही इसका शेयर 17 दिसंबर को ग्रे मार्केट में 42.86% यानी ₹120 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड 280 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹400 रुपए पर हो सकती है।

7. आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड: ₹740 करोड़ का IPO, ₹499 से ₹524 प्राइस बैंड
ये IPO 20 दिसंबर को खुलेगा और 22 दिसंबर को बंद होगा। 28 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगा। इश्यू का प्राइस बैंड ₹499-₹524 है। ₹740 करोड़ जुटाने के लिए कंपनी ये IPO लाई है। आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड एयरोस्पेस कंपोनेंट्स और टरबाइन्स की मैन्युफैक्चरर कंपनी है।

इन्वेस्ट करने पर मिल सकता है 72.52% रिटर्न
हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड का IPO ओपन होने के पहले ही इसका शेयर 17 दिसंबर को ग्रे मार्केट में 72.52% यानी ₹380 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड 524 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹904 रुपए पर हो सकती है।

8. इनोवा कैपटैब लिमिटेड: ₹570 करोड़ का IPO, ₹426 से ₹448 प्राइस बैंड
ये IPO 21 दिसंबर को खुलेगा और 26 दिसंबर को बंद होगा। 29 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगा। इश्यू का प्राइस बैंड ₹426-₹448 है। ₹570 करोड़ जुटाने के लिए कंपनी ये IPO लाई है। 2005 में बनी कंपनी इनोवा कैपटैब लिमिटेड एक फार्मास्युटिकल कंपनी है।

इन्वेस्ट करने पर मिल सकता है 46.88% रिटर्न
हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड का IPO ओपन होने के पहले ही इसका शेयर 17 दिसंबर को ग्रे मार्केट में 46.88% यानी ₹210 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड 448 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹658 रुपए पर हो सकती है।

IPO में निवेश बढ़ने के तीन कारण:

  • शेयर बाजार में लोगों की रुचि बढ़ रही: नवंबर 2023 में, सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड यानी CDSL ने 10 करोड़ डीमैट अकाउंट का आंकड़ा पार कर लिया था। यह भारत के शेयर बाजार में निवेशकों की बढ़ती रुचि को दर्शाता है।
  • IPO में मिल रहा शानदार रिटर्न: IPO के लिए 2023 अच्छा रहा है। इस साल 43 मेनबोर्ड IPO आ चुके हैं। ज्यादातर ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है। साएंट DLM और उत्कर्ष बैंक जैसी कंपनियों की लिस्टिंग करीब 50% ऊपर हुई थी।

IPO क्या होता है?
जब कोई कंपनी पहली बार पब्लिक को अपने शेयर ऑफर करती है तो इसे IPO, यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग कहा जाता है। जब कंपनियों को अपने बिजनेस के लिए फंड की जरूरत होती है तो ये हिस्सेदारी बेचकर खुद को स्‍टॉक मार्केट में लिस्‍ट करवाती हैं।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *