Dean Elgar will end his career with Test against India | भारत के खिलाफ टेस्ट से करियर खत्म करेंगे डीन एल्गर: इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया; 3 जनवरी को आखिरी मुकाबला

स्पोर्ट्स डेस्क13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
डीन एल्गर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपने करियर का अंत करेंगे। - Dainik Bhaskar

डीन एल्गर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपने करियर का अंत करेंगे।

साउथ अफ्रीका के पूर्व टेस्ट कप्तान डीन एल्गर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। एल्गर भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज खेलकर करियर का अंत करेंगे।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट की सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होगी। दूसरा टेस्ट 3 से 7 जनवरी तक केपटाउन में खेला जाएगा, यही एल्गर के करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच रहेगा।

केपटाउन में ही बनाया था पहला रन
36 साल के एल्गर ने अपना रिटायरमेंट अनाउंस करते हुए कहा, ‘हर अच्छी चीज का अंत होता है और भारत के खिलाफ होम सीरीज मेरी आखिरी सीरीज रहेगी। मैंने क्रिकेट के सुंदर खेल से रिटायर होने का फैसला कर लिया है। केपटाउन टेस्ट मेरे करियर का आखिरी मुकाबला रहेगा। इसी मैदान पर मैंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट रन बनाया और उम्मीद है कि यहीं आखिरी रन भी बनाऊंगा।’

‘क्रिकेट खेलना हमेशा ही मेरा सपना था लेकिन देश के लिए खेलना मेरे लिए अल्टीमेट गोल की तरह रहा। 12 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के बारे में मैं कभी सपने में भी नहीं सोच सकता था। मैं इस सफर का शुक्रगुजार हूं।’

2012 में शुरू किया करियर
एल्गर ने 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट से अपने करियर की शुरुआत की। वह मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने उतरे और दोनों ही पारियों में जीरो पर आउट हो गए। उन्होंने केबेरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ 103 रन की नॉटआउट पारी खेली और टीम में अपनी जगह पक्की कर ली। एल्गर के नाम भारत के विशाखापट्टनम और श्रीलंका के गॉल में टेस्ट सेंचुरी भी हैं।

17 टेस्ट में कप्तानी की
वह 2021 से 2022 तक साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान भी रहे। उन्होंने 17 मैचों में कप्तानी की, तब टीम ने वेस्टइंडीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ और घर में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती। उनकी कप्तानी में टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी। जिस कारण टेम्बा बावुमा को नया टेस्ट कप्तान बना दिया गया।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *