Dean Elgar Announces Retirement From Test Cricket Retire After Test Series Against India South Africa

Dean Elgar Announces Retirement From Test: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टेस्ट कप्तान डीन एल्गर ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया है. वे भारत के खिलाफ करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे. एल्गर का अब तक करियर शानदार रहा है. उन्होंने करीब 12 सालों के टेस्ट करियर में 84 मैच खेले. इस दौरान 13 शतक और 23 अर्धशतक जड़े. एल्गर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं. वे अपना आखिरी मैच केपटाउन में खेलेंगे. यह मुकाबला 3 जनवरी से शुरू होगा.

क्रिकइंफो पर छपी एक खबर के मुताबिक एल्गर ने टेस्ट से संन्यास की घोषणा कर दी है. वे भारत के खिलाफ केपटाउन में करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे. एल्गर ने संन्यास को लेकर कहा, ”क्रिकेट खेलना ख्वाब रहा है. लेकिन अपने देश के लिए खेलना बहुत ही बड़ी बात है. अपने देश के लिए 12 साल तक खेलना बड़े सपने जैसा है. केपटाउन में करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे. यह मेरा फेवरेट स्टेडियम है.” 

एल्गर ने अभी तक करियर में 84 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 13 शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं. एल्गर का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 199 रन रहा है. उन्होंने 5146 रन बनाए हैं. उन्होंने बॉलिंग में भी हाथ आजमाया है. एल्गर ने 45 टेस्ट पारियों में 15 विकेट झटके हैं. इस दौरान एक पारी में 22 रन देकर 4 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. एल्गर ने 8 वनडे मैच भी खेले हैं. लेकिन इसमें कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2012 में पहला टेस्ट मैच खेला था.

बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसका पहला मैच 26 दिसंबर को खेला जाएगा. यह मुकाबला सेंचुरियन में आयोजित होगा. वहीं दूसरा मैच 3 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा. यह एल्गर के करियर का आखिरी मैच होगा.

यह भी पढ़ें : Chahal-Dhanashree: युजवेंद्र चहल ने मैरिज एनिवर्सरी पर शेयर की फोटो, देखें धनश्री का खूबसूरत अंदाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *