मुंबई: अजय देवगन इन दिनों ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग और ‘शैतान’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसलिए उनके दूसरे प्रोजेक्ट्स को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आ रहा है। उनकी फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ को लेकर काफी समय से कई बातें सामने आ रही थीं। लेकिन अब इस फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है।
खबरों के मुताबिक, अजय देवगन और उनकी टीम मई के अंत या जून की शुरुआत में ‘दे दे प्यार दे 2’ की शूटिंग शुरू करने की तैयारी कर रही है। इस फिल्म में एक बार फिर अजय देवगन के साथ रकुल प्रीत सिंह नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें
बता दें कि 2019 में रिलीज हुई अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह की ‘दे दे प्यार दे’ ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था। फैंस के दिलों पर राज करने के साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई की थी। अकीव अली के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ अधिक कमाई कर हिट साबित हुई थी। फिलहाल अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म ‘शैतान’ के प्रमोशन में बिजी हैं। यह फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।