Dawood Ibrahim News Live Updates Underworld Don Dawood Ibrahim Hospitalized Pakistan Internet Down Hindi News

Dawood Ibrahim News Live: मुंबई हमले का मुख्य आरोपी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के कराची के अस्पताल में भर्ती है. उसे किसी ने जगह देकर मारने की कोशिश की. इस तरह की खबरें सोशल मीडिया पर कल रात से फैल रही हैं. हालांकि इसको लेकर किसी तरह की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन इंटरनेट की दुनिया में ये खबर खूब वायरल हो रही है. 

पाकिस्तान के कई पत्रकारों का दावा है कि वहां इंटरनेट भी बंद पड़ा हुआ है. ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बंद कर दिए गए हैं. पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी ने कहा है कि पाकिस्तान में इस तरह की चर्चा आम हो चुकी है कि दाऊद इब्राहिम को जहर देकर मारने की कोशिश की गई है और वो कराची के अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रहा है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान में किसी के अंदर इतनी हिम्मत नहीं है कि कोई इस खबर को कंफर्म करे. आरजू काजमी ने कहा कि अगर कोई इस खबर की पुष्टि करेगा या इसकी कोशिश भी करेगा तो उसकी शामत आ जाएगी. 

इससे पहले भी दाऊद इब्राहिम की मौत की खबरें उड़ चुकी हैं और इसके बाद खुद दाऊद की आवाज में ऑडियो वायरल होता है और इन अफवाहों पर वहीं विराम लग जाता है. आरजू काजमी का कहना है कि पाकिस्तान में ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब और गूगल में से कुछ नहीं चल रहा और ये सभी चीजें इस बात की ओर इशारा जरूर करती हैं कि दाल में कुछ काला तो जरूर है. उन्होंने कहा कि ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ऐसी जगहें हैं, जहां पर दाऊद को लेकर लोग बातें कर सकते हैं या कुछ लिख सकते हैं. ऐसे सभी माध्यमों को बंद कर दिया गया है. 

उनको शक है कि कुछ न कुछ गड़बड़ जरूर है, कुछ ऐसी बात तो है जिसको छिपाया जा रहा है. नहीं तो अचानक से ये सब नहीं हो सकता है. दाऊद इब्राहिम को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह के दावे किए जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *