Dawood Ibrahim Father Ibrahim Kaskar Head Constable Mumbai Police Know Story

भारत में मोस्ट वॉन्टेड आतंकी दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान के कराची के एक अस्पताल में भर्ती किए जाने की खबर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. दावा किया जा रहा है उसे किसी अज्ञात शख्स ने जहर दे दिया है. दाऊद की मौत की खबर पहले भी कई बार सामने आई है लेकिन अंत ये खबरें गलत साबित हो जाती है. दाऊद के जन्म महाराष्ट्र के रतनागिरी जिले में हुआ था. उसके पिता इब्राहिम कासकर मुंबई पुलिस के हेड काउंस्टेबल हुआ करते थे. दाऊद के आठ भाई और चार बहनें थीं. 

पैसों की तंगी की वजह से छोड़नी पड़ी थी पढ़ाई

दाऊद मुंबई के डोंगरी में पला-बढ़ा था. वह मुंबई के अहमद सेलर हाई स्कूल में पढ़ता था, लेकिन पैसों की तंगी की वजह से उसके पिता ने उसकी पढ़ाई छुड़ा दी थी. पढ़ाई छोड़ने के दाऊद ने आतंक की दुनिया में कदम रख दिया. उसने सबसे पहले डोंगरी को लड़कों के साथ एक गैंग बनाई जो वसूली, तस्करी और मार-पीट जैसा काम करते थे. धीरे-धीरे दाऊद हाजी मस्तान के संपर्क में आया. तब हाजी मस्तान मुबंई का माफिया हुआ करता था. कुछ समय बाद दाऊद और हाजी मस्तान में मतभेद की वजह से जल्द दोनों एक दूसरे के दुश्मन बन गए. हाजी मस्तान को सबक सिखाने के लिए दाऊद ने उसकी कैश वैन लूटने की योजना बनाई. 

दाऊद की किसी खबरी से जानकारी मिली की हाजी मस्तान का पैसा मस्जिद बंदर के रास्ते मालाबार हिल (हाजी मस्तान का घर) जा रहा है. दाऊद और गुर्गों ने पैसा लूट लिया लेकिन अगले रोज उसे पता चला कि ये पैसा हाजी मस्तान का नहीं बल्कि मेट्रोपोलिटन बैंक का है. इसी बीच दाऊद के पिता को इस डकैती का केस सौंप दिया गया. वह तब क्राइम ब्रांच में पुलिस कांस्टेबल थे.

पिता ने बेल्ट से पीटा और गुनाह करवाया कबूल

इब्राहिम कासकर को जैसे ही पता चला कि उनका बेटा दाऊद डकैती के पीछे था, उन्होंने दाऊद के बेल्ट से बुरी तरह से पीटा और थाने ले गए. वहां उन्होंने उसके खिलाफ केस दर्ज किया.

भारत में दाऊद पर कितने मामले दर्ज?

  • दाऊद इब्राहिम के ख़िलाफ़ मुंबई बम ब्लास्ट के अलावा हवाला, फ़िरौती जैसे मामले हैं
  • 12 मार्च, 1993 को मुंबई में 13 जगह ब्लास्ट हुए थे.
  • मुंबई बम ब्लास्ट में 257 लोग मारे गए थे जबकि 700 लोग घायल हुए थे.
  • मुंबई ड्रग्स मामले में भी दाऊद इब्राहिम का नाम आया था.
  • केरल गोल्ड स्मगलिंग केस में भी दाऊद इब्राहिम और D-कंपनी का हाथ होने की बात सामने आई थी.
  • दाऊद भारत का मोस्ट वांटेड है और उस पर NIA ने 25 लाख का इनाम घोषित किया हुआ है.

ये भी पढ़ें:
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम को दिया गया जहर? अस्पताल में भर्ती, सोशल मीडिया पर दावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *