David Warner Baggy Green Cap Missing; Video Goes Viral | PAK Vs AUS 3rd Test | तीसरे टेस्ट से पहले वॉर्नर की बैगी ग्रीन कैप गायब: इंस्टाग्राम पर उसे वापस करने की गुहार लगाई; कल से खेला जाना है सिडनी टेस्ट

स्पोर्ट्स डेस्क26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर की बैगी ग्रीन कैप गायब हो गई है। वॉर्नर ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी है, जिसमें उन्होंने उसे वापस करने की गुहार लगाई है। पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा टेस्ट कल से सिडनी में खेला जाएगा। वॉर्नर के करियर का यह आखिरी टेस्ट मैच होगा। उन्होंने मैच से पहले ही संन्यास की घोषणा कर दी है।

इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए एक वीडियो में वार्नर ने बताया, उनका बैगी ग्रीन (टेस्ट कैप) उनके बैकपैक से चोरी हो गया था। वॉर्नर पिछले हफ्ते बॉक्सिंग-डे टेस्ट में पाकिस्तान पर ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद अपने घर सिडनी लौट आए थे। वॉर्नर ने खुलासा किया कि बैकपैक को एक बड़े बैग के अंदर रखा गया था, जिसे टीम के बाकी सामान के साथ 31 दिसंबर को मेलबर्न से सिडनी के लिए फ्लाइट से भेजा गया था। उनका सामान वहीं चोरी हुआ है।

वॉर्नर का टेस्ट-वनडे से संन्यास
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सोमवार, 1 जनवरी को टेस्ट के साथ ही वनडे से संन्यास लेने की भी घोषणा कर दी थी। वो 3 जनवरी से पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे। वॉर्नर के वनडे से संन्यास लेने की पुष्टि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी ऑफिशियल अकाउंट से की थी।

वॉर्नर ने सोमवार, 1 जनवरी को सिडनी में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इमोशनल होते हुए कहा कि मैं निश्चित रूप से वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले रहा हूं। यह कुछ ऐसा था, जो मैंने वनडे कप के दौरान कहा था। वनडे वर्ल्ड कप भारत में जीतना बड़ी उपलब्धि है।

टी-20 पर फोकस करेंगे वॉर्नर
वॉर्नर ने वनडे और टेस्ट से संन्यास की घोषणा टी-20 पर ध्यान लगाने के लिए की है। जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में वह ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा हो सकते हैं। वहीं, वह पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद बिग बैश में सिडनी थंडर के लिए कम से कम चार मैच खेलेंगे। इसके बाद वह ILT20 में दुबई कैपिटल्स के लिए खेल सकते हैं। ILT20 लीग में खेलने के लिए उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से NOC के लिए अनुरोध किया है। दुबई टीम का पहला मैच 21 जनवरी को खेला जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *