Dange Movie Trailer Launch | जॉन अब्राहम ने रिलीज किया ‘दंगे’ का ट्रेलर, एक्शन अवतार में दिखे हर्षवर्द्धन राणे

जॉन अब्राहम ने रिलीज किया ‘दंगे’ का ट्रेलर, एक्शन अवतार में दिखे हर्षवर्द्धन राणे

Loading

मुंबई: हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘दंगे’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में हर्षवर्धन के साथ एहान भट्ट, निकिता दत्ता भी नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्देशक बिजॉय नांबियार हैं। पिछले कुछ दिनों से चर्चा में रही फिल्म ‘दंगे’ का ट्रेलर शुक्रवार को सुपरस्टार जॉन अब्राहम ने लॉन्च कर दिया है।

फिल्म दंगे के इस ट्रेलर को देखने के बाद आपको पता चलेगा कि यह फिल्म कॉलेज के दो गुटों के बीच तनाव की कहानी है। कॉलेज फेस्टिवल के दौरान किस तरह से हर्षवर्धन राणे और एहान भट्ट का आमना-सामना होता है और फिर उनके बीच की लड़ाई इस फिल्म को दिलचस्प बना रही है। कुल मिलाकर दंगे का ये ट्रेलर काफी शानदार है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ से अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘दंगे’ का ट्रेलर देखने के बाद फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दंगे 1 मार्च 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने को तैयार है। इस फिल्म में आपको हर्षवर्धन राणे और एहान भट्ट के अलावा कबीर सिंह फिल्म फेम निकिता दत्ता और वेब सीरीज गन्स एंड रोजेज के टीजे भानु मुख्य भूमिका में देखने को मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *