Dale Steyn prediction for Ind vs Eng Test Series : शुभमन गिल की कप्तानी में नई शुरुआत, इंग्लैंड भारत से जीतेगा टेस्ट सीरीज डेल स्टेन की भविष्यवाणी

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को टीम इंडिया के लिए नई दौर के आगाज के तौर पर देखा जा रहा है. साउथ अफ्रीका के दिग्गज डेल स्टेन का मानना है कि मेजबान इंग्लैंड आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत को 3-2 से हरा देगा. भारतीय टीम रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना लंबे समय बाद इंग्लैंड के दौरे पर पहुंचीय है. दोनों ही दिग्गज ने टेस्ट से संन्यास की घोषणा कर दी है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू हो रही है. पूर्व तेज गेंदबाज का अनुमान है कि सभी पांच मैच ‘बहुत करीबी’ होंगे और कोई भी ड्रॉ नहीं होगा.

शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम लीड्स में एक बड़ी चुनौती के लिए तैयार हो रही है. टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े नाम नहीं होंगे ये सीरीज युवा और उभरते सितारों के लिए नाम बनाने का मौका होगा. बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम के नेतृत्व में मेजबान टीम अधिक स्थिर और अनुभवी है लेकिन इंग्लिश टीम चोटिल गेंदबाजों की परेशानी से जूझ रही है.

टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के बाद स्टेन ने कहा “सभी मैच करीबी होंगे, लेकिन सभी का नतीजा निकलेगा. मुझे लगता है कि यह 3-2 से इंग्लैंड के पक्ष में होगा. हर टेस्ट मैच का नतीजा निकलेगा. किसी भी टीम के लिए कोई एकतरफा जीत नहीं होगी सभी पांच मैच बहुत करीबी होंगे.”

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम:

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

भारत टीम की संभावित प्लेइंग XI:

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन/अभिमन्यु ईश्वरन/करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *