नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को टीम इंडिया के लिए नई दौर के आगाज के तौर पर देखा जा रहा है. साउथ अफ्रीका के दिग्गज डेल स्टेन का मानना है कि मेजबान इंग्लैंड आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत को 3-2 से हरा देगा. भारतीय टीम रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना लंबे समय बाद इंग्लैंड के दौरे पर पहुंचीय है. दोनों ही दिग्गज ने टेस्ट से संन्यास की घोषणा कर दी है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू हो रही है. पूर्व तेज गेंदबाज का अनुमान है कि सभी पांच मैच ‘बहुत करीबी’ होंगे और कोई भी ड्रॉ नहीं होगा.
टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के बाद स्टेन ने कहा “सभी मैच करीबी होंगे, लेकिन सभी का नतीजा निकलेगा. मुझे लगता है कि यह 3-2 से इंग्लैंड के पक्ष में होगा. हर टेस्ट मैच का नतीजा निकलेगा. किसी भी टीम के लिए कोई एकतरफा जीत नहीं होगी सभी पांच मैच बहुत करीबी होंगे.”
इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम:
भारत टीम की संभावित प्लेइंग XI:
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन/अभिमन्यु ईश्वरन/करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा
.