मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान ने साल 2023 अपने नाम किया है, इस साल उनकी तीन फिल्में ‘पठान, ‘जवान’ और ‘डंकी’ बैक टू बैक रिलीज हुई हैं। ‘जवान’ में शानदार अभिनय के लिए शाहरुख खान को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। शाहरुख को लंबे समय बाद बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। इस बीच अवॉर्ड लेने के बाद शाहरुख खान ने मजेदार बात कही, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शाहरुख खान ने अवार्ड जीतने पर कहा कि मुझे आखिरी मिनट तक इस अवॉर्ड के जीतने का अहसास नहीं था। अवॉर्ड जीतने के बाद शाहरुख खान ने कहा, ‘सारी ज्यूरी का मुझे इस सम्मान के लिए चुने जाने पर शुक्रिया अदा करता हूं। मुझे कई सालों से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार नहीं मिला था। इसके बाद मुझे लगने लगा कि अब मुझे ये अवॉर्ड नहीं मिलेगा। यह पुरस्कार पाकर मैं बहुत खुश हूं।’
यह भी पढ़ें
शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है तो नयनतारा को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। फिल्म जवान ने कई अवॉर्ड जीते हैं। शाहरुख ने जवान की पूरी टीम को भी शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा- ‘मैं सच में बहुत खुश हूं कि लोगों ने मेरा काम पहचाना जो मैंने किया। किसी आर्टिस्ट का काम इंपोर्टेंट नहीं होता है, उनके आस-पास के लोग सभी चीजें साथ लेकर आते हैं। जवान को बनाने में कई लोगों की मेहनत लगी है और उन्होंने मेरे अवॉर्ड जीतने में मदद की। मैं वादा करता हूं कि मैं हार्ड वर्क करता रहूंगा और इंडिया और विदेश में रह रहे लोगों को एंटरटेन करता रहूंगा।