dabangg 4 salman khan reveals disagreement with arbaaz khan on script | तो इस वजह से Dabangg 4 में हो रही है देरी, Salman Khan का खुलासा, कहा

Salman Khan On Dabangg 4: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान पिछले लंबे समय से सुपरहिट फ्रैंचाइजी दबंग के चौथे पार्ट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. खबरें हैं कि भाईजान जल्द ही ‘दबंग 4’ लेकर आने वाले हैं. इसी बीच अब फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. सलमान खान ने बताया कि आखिर क्यों दंबग 4 में देरी हो रही है. 

इस वजह से ‘दबंग 4’ में हो रही है देरी
हाल ही में पटना शुक्ला के प्रीमियर पर सलमान खान अपनी दोस्त रविना टंडन और भाई अरबाज खान को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे थे. बता दें कि इस फिल्म को अरबाज ने डायरेक्ट किया है. वहीं दौरान उन्होंने सलमान खान मीडिया से ढेर सारी बातचीत की. उन्होंने दंबग 4 पर भी चर्चा की.

सलमान खान का खुलासा
सलमान ने मीडिया संग बातचीत के दौरान कहा कि ‘फिल्म जल्द रिलीज की जाएगी. जब हम दोनों भाई एक ही स्क्रिप्ट पर अपनी हामी भर देंगे, तभी बात आगे बढ़ सकती है. वो कुछ और चाहता है और मैं कुछ और.. जैसे ही स्क्रिप्ट फाइनल हो जाएगी, वैसी ही फिल्म तैयार हो जाएगी.’

ईद पर मचाएंगे धमाल
वहीं फिलहाल सलमान खान अपने कई सारे अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रहे हैं. इस वक्त उनके खाते में कई सारी फिल्में हैं. कुछ समय पहले ही सुपरस्टार ने अपनी अनटाइटल फिल्म का ऐलान किया था.

उनहोंने बताया था कि वह बहुत जल्द साउथ के मशहूर डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदौस साजिद नाडियाडवाला के साथ फिल्म लेकर आने वाले हैं. बता दें कि ये फिल्म अगले साल 2025 में ईद के खास मौके पर रिलीज होगी. वैसे तो सलमान ने फिल्म का टाइटल रिवील नहीं किया है. लेकिन खबरें हैं कि ये फिल्म ‘किक’ का अगला पार्ट होने वाला है.


इन फिल्मों का भी है इंतजार
सलमान खान फिल्म ‘द बुल’ में भी नजर आने वाले हैं. हांलाकि, अभी तक इस फिल्म की घोषणा न हीं हुई है. इसके अलावा सुपरस्टार ‘टाइगर वर्सेस पठान’, ‘बजरंगी भाईजान 2’ और ‘शेर खान’ में भी नजर आने वाले हैं. 

ये भी पढ़ें: ना निकाह, ना सात फेरे, कैसे सैफ की दूसरी बेगम बनीं करीना कपूर? रिसेप्शन में लगी थी दिग्गजों की लाइन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *