News Sagment

Dabangg 4 | ‘दबंग 4’ के लिए साथ आए सलमान खान और एटली कुमार

‘दबंग 4’ के लिए साथ आए सलमान खान और एटली कुमार

मुंबई: ‘दबंग’ फ्रेंचाइजी ऐसी फिल्म थी, जिसने सलमान खान के फिल्मी करियर को जबरदस्त बूस्ट दिया। इस फिल्म के अब तक तीन भाग रिलीज हो चुके हैं और तीनों ही जबरदस्त हिट रहे हैं। खबर है कि सलमान खान ‘दबंग’ की अगली फ्रेंचाइजी पर काम शुरू करना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने फिल्म जवान के डाइरेक्टर एटली कुमार से हाथ मिलाया है।

रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान और एटली की कई बार मीटिंग्स भी हो चुकी हैं। खबर है कि एटली कुमार, सलमान की पिक्चर डायरेक्ट नहीं करेंगे बल्कि वह केवल स्क्रिप्ट लिखेंगे और उनका डायरेक्शन से कोई लेना देना नहीं होगा। दरअसल सलमान खान इस फिल्म के बैकग्राउंड को नार्थ से साउथ ले जाना चाहते हैं, ताकि दर्शकों को कुछ नया दिखाया जा सके।

यह भी पढ़ें

आजकल साउथ तड़का वाली फिल्में काफी पसंद की जा रही है। एटली कुमार ऐसी फिल्मों के उस्ताद माने जाते हैं। कहा जा रहा है कि इस बार सलमान खान फिल्म का सीक्वल नहीं प्रीक्वल लाने के बारे में सोच रहे हैं। यानी फिल्म में चुलबुल पांडे के आगे की नहीं, बल्कि पीछे की कहानी दिखाई जा सकती है। हालांकि इसपर अभी तक किसी भी तरह का ऑफिशियल कंफर्मेशन सामने नहीं आया है।

Exit mobile version