cyber experts jobs in indian army know about notification sarkari naukri – भारतीय सेना में साइबर एक्सपर्ट के पदों पर होगी भर्ती, जानें- कब जारी होगा नोटिफिकेशन , Education News

ऐप पर पढ़ें

Indian army jobs recruitment: भारतीय सेना पीआईबी 2024 के माध्यम से प्रादेशिक सेना (Territorial Army) में अधिकारी के रूप में शामिल होने के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है, रजिस्ट्रेशन जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू हो सकते हैं। जो उम्मीदवार प्रादेशिक सेना में शामिल हो सकते हैं, वह यहां जानें- जरूरी बातें।

मीडिया रिपोर्ट्स और भारतीय सेना से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार की ओर से प्रादेशिक सेना में साइबर एक्सपर्ट की भर्ती को मंजूरी दे दी गई है। बता दें, प्रादेशिक सेना को भारतीय सेना की ओर से ट्रेनिंग दी जाती है। जिसके बाद सफल ट्रेनी को लेफ्टिनेंट के रूप में नियुक्त किया जाता है। यह बहाली अस्थायी होती है। जिसमें उम्मीदवारों को पूरे वर्ष या न्यूनतम दो महीने की सर्विस के बीच चयन करने की सुविधा मिलती है।

बता दें, सेना इस साल भर्ती शुरू करने के लिए तैयार है, अब अधिकारी पदों पर साइबर एक्सपर्ट्स की बहाली के लिए आवेदन खुले हैं। साइबर एक्सपर्ट्स को सेना अधिकारी के रूप में नियुक्त करने की प्रक्रिया इस साल शुरू होने वाली है। नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा। बता दें, पहले डॉक्टर अक्सर प्रादेशिक सेना के माध्यम से भारतीय सेना में शामिल होते थे, जब साइबर सिक्योरिटी की मांग बहुत कम थी। हालांकि, बदलते समय के साथ साइबर सुरक्षा साइबर एक्सपर्ट की मांग बढ़ रही है।

जानें- शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। इसके अलावा उम्मीदवारों को फिजिकल रूप से फिट होने की जरूरत है।  वहीं जैसे ही नोटिफिकेशन जारी होगा उसमें शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानकारी  दी जाएगी।  वहीं इस पद पर वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो भारत के नागरित हैं।

आयु सीमा: आवेदन तिथि के अनुसार उम्मीदवारों की आयु 18 से 42 वर्ष के भीतर होनी चाहिए।

ऐसे होगा चयन

प्रादेशिक सेना के लिए चयन प्रक्रिया चार चरणों में आयोजित की जाएगी। योग्य उम्मीदवार स्क्रीनिंग प्रक्रिया के लिए आगे बढ़ेंगे, जिसमें लिखित परीक्षा शामिल होगी। लिखित परीक्षा पास करने वालों को इंटरव्यू के माध्यम से सिलेक्ट किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *