CUET UG 2024 Registration Process Starts know how to apply

CUET UG 2024 Exam Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दी है. इस एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया मार्च के तीसरे हफ्ते में समाप्त हो जाएगी. एग्जाम में सफल अभ्यर्थियों को सेंट्रल यूनिवर्सिटी, राज्य विश्वविद्यालय और कुछ प्राइवेट यूनिवर्सिटी में प्रवेश मिलता है.

CUET UG 2024 प्रवेश परीक्षा 15 से 31 मई, 2024 तक देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित है. अगर किसी उम्मीदवार को सीयूईटी (यूजी) 2024 के लिए आवेदन करने में परेशानी होती है तो वे हेल्पलाइन नंबर 011 – 40759000/011 – 69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या अभ्यर्थी cuet-ug@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं. 

13 भाषाओं में होगी परीक्षा 

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी एग्जाम का आयोजन 13 भाषाओं में होगा. इनमें  हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं. उम्मीदवार अपनी पसंद की किसी भी भाषा में परीक्षा दे सकते हैं. सीयूईटी यूजी एग्जाम  में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन पत्र भरना होता है.  

CUET UG 2024 Exam Registration: कैसे करें अप्लाई

  • स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाएं.
  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर CUET UG 2024 आवेदन पत्र लिंक खोलें.
  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार के सामने नया रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा.
  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार रजिस्टर करें और अपना लॉगिन विवरण प्राप्त करें.
  • स्टेप 5: फिर अभ्यर्थी लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें.
  • स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
  • स्टेप 7: अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • स्टेप 8:  इसके बाद उम्मीदवार अपना फॉर्म सबमिट करें.
  • स्टेप 9: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें.
  • स्टेप 10: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.

यहां क्लिक कर चेक करें नोटिस

डायरेक्ट लिंक की मदद से करें अप्लाई  

यह भी पढ़ें- ​Career in Gaming: ​गेमिंग के फील्ड में बनाएं बेहतरीन करियर, मिलते हैं कई ऑप्शन

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *