CUET UG 2024 Registration at cuetsamarthacin know how to fill application form – CUET UG 2024: शुरू हो चुके हैं रजिस्ट्रेशन, 26 मार्च तक भर सकेंगे फॉर्म, Education News

CUET UG 2024 Registration: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट यानी CUET UG 2024 के लिए आवेदन पोर्टल लॉन्च और आवेदन की प्रक्रिया अब शुरू कर दी गई है। कक्षा 12वीं के छात्र आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। एनटीए की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 26 मार्च है और परीक्षा 15 मई से 31 मई के बीच आयोजित की जाएगी।

न्यूज एजेंसी ANI ने यूजीसी के अध्यक्ष जगदेश कुमार के हवाले से बताया था कि आवेदन प्रक्रिया सोमवार शाम या मंगलवार को शुरू होगी। वहीं अध्यक्ष जगदेश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर  पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि , ” NTA आज शाम तक CUET UG ऑनलाइन आवेदन पोर्टल लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है”

जानें- जरूरी तारीखें

आवेदन करने की तारीख- 27 फरवरी 2024

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 26 मार्च 2024 (रात 11:50 बजे तक)

आवेदन फॉर्म में सुधार करने की विंडो – 28 मार्च से 29 मार्च 2024  (रात 11:50 बजे तक)

एग्जाम सिटी की घोषणा 30 अप्रैल 2024 से शुरू की जाएगी।

एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- मई के दूसरे हफ्ते में जारी किए जाएंगे।

परीक्षा की तारीख- 15 मई से 31 मई 2024 के बीच आयोजित की जाएगी।

रिस्पांस शीट और आंसर की-  आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।

आधिकारिक वेबसाइट-   www.nta.ac.in, exams.nta.ac.in/CUETUG/

रिजल्ट की घोषणा- 30 जून (नेशनल इलेक्शन शेड्यूल के चलते तारीख में बदलाव हो सकता है)

CUET UG 2024 Registration: Direct Link

एनटीए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, CUET UG 2024 का आयोजन 15 मई 2024 से 31 मई 2024 के बीच किया जाएगा।  CUET (UG) – 2024 13 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा। जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषाएं शामिल हैं।

बता दें, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से केंद्रीय, राज्य, डीम्ड, निजी और अन्य विश्वविद्यालयों सहित 250 से अधिक विश्वविद्यालय, CUET के मार्क्स के आधार पर यूजी कोर्सेज में एडमिशन देते हैं। बता दें, पिछले साल, CUET(UG) – 2023 लगभग 14,99,790 छात्रों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड आयोजित किया गया था।

आपको बता दें, इस साल CUET UG के लिए कुछ बदलाव किए है।  जिसमें कंप्यूटर-आधारित से हाइब्रिड मोड में स्विच करना और उम्मीदवार द्वारा चुने जाने वाले विषयों की संख्या में कमी शामिल है।

CUET UG 2024 registration: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए भर सकते हैं आवेदन फॉर्म

स्टेप 1-  सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाना होगा।

स्टेप 2- वेबसाइट पर “CUET UG 2024 registration” लिंक देखें और यदि आप पहली बार आवेदन करने रहे हैं तो एक नया अकाउंट बनाकर खुद को रजिस्टर्ड करना होगा और लॉग इन आईडी, पासवर्ड प्राप्त करना होगा।

स्टेप 3- अब लॉग इन आईडी, पासवर्ड दर्ज कर आवेदन फॉर्म तक पहुंचे और इसे भरना शुरू कर दें।

स्टेप 4- जो भी जानकारियां मांगी जाती है, उसे ध्यान से भरें।

स्टेप 5- अब आवेदन फीस का भुगतान करें।

स्टेप 6- सभी डिटेल्स भरने के बाद आप आवेदन फीस का भुगतान करें।

स्टेप 7- अब आवेदन फॉर्म को सबमिट कर सकते हैं।

स्टेप 8- आप चाहें तो आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *