CUET UG 2024 City Intimation Slip To Release On 30 April Know Admit Card Update NTA cuetug.ntaonline.in

CUET UG 2024 City Intimation Slip & Admit Card Update: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी 2024 का फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट्स को अब सिटी इंटिमेशन स्लिप रिलीज होने का इंतजार है. इसके जारी होने के बाद ही वे जान सकते हैं कि उनका सेंटर कहां पड़ेगा. इसके मुताबिक वे आगे की तैयारियां कर सकते हैं. सिटी इंटिमेशन स्लिप के बाद उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड अपडेट का इंतजार रहेगा. इस बारे में क्या ताजा सूचना है आइये जानते हैं.

सिटी इंटिमेशन स्लिप

सीयूईटी यूजी परीक्षा 2024 की सिटी इंटिमेशन स्लिप रिलीज होने की संभावित तारीख 30 अप्रैल 2024 है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक सिटी सेंटर स्लिप इसी दिन रिलीज होनी है. हालांकि इसमें बदलाव संभव है इसलिए लेटेस्ट अपडेट्स के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. इससे आपको सही जानकारी मिल जाएगी.

कब आएगा एडमिट कार्ड

सीयूईटी यूजी 2024 के एडमिट कार्ड की बात करें तो ये मई महीने के पहले हफ्ते में रिलीज हो सकता है. हालांकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अभी तक इस बारे में कोई पक्की सूचना नहीं दी है पर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रवेश-पत्र इस तारीख तक आ सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 15 से 31 मई 2024 के बीच किया जाएगा.

नोट कर लें काम की वेबसाइट

सीयूईटी परीक्षा 2024 की सिटी इंटिमेशन स्लिप की बात हो या एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख, इस बारे में कोई भी जानकारी पाने के लिए आपको सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – cuetug.ntaonline.in. इस वेबसाइट से आपको सभी जरूरी जानकारियां समय से मिल जाएंगी.

ऐसे करें डाउनलोड

सिटी इंटिमेशन स्लिप रिलीज होने के बाद डाउनलोड करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी cuetug.ntaonline.in पर.
  • यहां अपने क्रेडेंशियल्स डालें जैसे एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड और सबमिट कर दें.
  • इतना करते ही आपका प्रोफाइल पेज होम पेज पर दिखने लगेगा.
  • अब उस टैब पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो Advanced Information For Allotment Of Exam City Centre.
  • ऐसा करते ही जो नया पेज खुलेगा उसमें आपकी सिटी इंटिमेशन स्लिप दी होगी.
  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंट निकालकर रख लें. 

यह भी पढ़ें: क्यों जरूरी है कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, जानें जरूरी बातें 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *