CUET PG 2024 result for post graduation courses at pgcuetsamarthacin know about next process – CUET PG 2024: कैसे मिलेगा पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन, जानें आगे के प्रोसेस के बारे में , Education News

CUET PG 2024 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट  (CUET PG 2024) के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। जो छात्र पोस्ट ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट – pgcuet.samarth.ac.in पर अपने स्कोर देख सकते हैं। बता दें, सीयूईटी पीजी की फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है। आइए जानते हैं रिजल्ट जारी होने के बाद अब क्या होगी आगे की प्रक्रिया?

CUET PG प्रवेश परीक्षा भाग लेने वाले विश्वविद्यालय एक मेरिट लिस्ट बनाएंगे, जिसके अनुसार छात्रों के दाखिले के साथ-साथ काउंसलिंग सेशन भी आयोजित किए जाएंगे। बता दें, CUET PG स्कोर 190 से अधिक विश्वविद्यालयों में मान्य हैं, इनमें से 38 केंद्रीय और 38 राज्य विश्वविद्यालय हैं, 9 सरकारी संस्थान हैं, और 105 प्राइवेट और डीम्ड विश्वविद्यालय दोनों हैं। इसलिए छात्रों को अपने पसंदीदा कोर्सेज के लिए आवेदन करने के काफी ऑप्शन मिलेंगे।

– CUET PG Result , Toppers List : सीयूईटी पीजी रिजल्ट जारी, यहां देखें सब्जेक्ट वाइज टॉपरों की लिस्ट   

कैसे तैयारी की जाएगी मेरिट लिस्ट

मेरिट लिस्ट भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों और संगठनों द्वारा तैयार की जाएगी। विश्वविद्यालय एनटीए द्वारा उपलब्ध कराए गए CUET PG 2024 के स्कोरकार्ड के आधार पर अपनी काउंसलिंग के लिए निर्णय लेंगे।

CUET PG स्कोर वैलिडिटी

सीयूईटी पीजी 2024 का एनटीए स्कोर केवल 2024-25 शैक्षणिक वर्ष में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में प्रवेश के लिए मान्य होगा। यानी इन स्कोर के माध्यम से इसी साल एडमिशन लेना होगा।

जानें- कब आयोजित की थी परीक्षाएं

इस साल CUET PG 2024 परीक्षा 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 27 और 28 मार्च को 572 केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी। ये परीक्षा भारत और विदेशों के 262 शहरों में आयोजित की गई थी। परीक्षा का आयोजन तीन शिफ्ट में किया गया था। पहली शिफ्ट  सुबह 9 बजे से रात 10.45 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12.45 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट  शाम 4.30 बजे से शाम 6.15 बजे तक आयोजित की गई थी। वहीं परीक्षा के प्रोविजनल आंसर की 5 अप्रैल को जारी की गई थी और ऑब्जेक्शन दर्ज करने की विंडो 7 अप्रैल, 2024 को बंद कर दी गई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *