Crew Trailer Launch Media Persons Did Not Get A Chance To Ask Questions On Kareena Kapoor Kriti Sanon Film – Entertainment News: Amar Ujala

शुक्रवार की रात फिल्म ‘क्रू’ के ट्रेलर की एक स्पेशल स्क्रीनिंग से पहले फिल्म के निर्माता अनिल कपूर इस बात से काफी व्यथित नजर आए कि महिला सितारों वाली फिल्मों का मीडिया और ट्रेड साथ नहीं देता है। लेकिन, अब ‘झकास’ अनिल कपूर को कौन समझाए कि अपने पूरा करियर पत्रकारों के इतने करीब रहने वाली उनकी छवि को उनके घरवाले ही तार तार कर रहे हैं। ट्रेलर धुआंधार है। कॉमेडी भी मजेदार है। लेकिन, इस ट्रेलर लॉन्च का सारा मजा इस बात से किरकिरा हो गया कि दो दो घंटे का सफर कर इस ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे मीडियाकर्मियों को फिल्म के कलाकारों से बात करने का मौका तक नहीं दिया गया।

Crew Trailer: अपनी कुर्सी की पेटी बांध लें, हेरा फेरी का जबर्दस्त डोज देने आ रही हैं, करीना तब्बू और कृति




फिल्म ‘क्रू’ का ट्रेलर लांच का आयोजन कुर्ला के फिनिक्स पीवीआर में रखा गया था। आम तौर पर ऐसी जगह फिल्मों के इवेंट के आयोजन कम ही होते हैं। क्योंकि मीडिया कर्मियों को यहां पहुंचने में कम से कम दो घंटे लगते हैं। ट्रेलर लांच के दौरान कार्यक्रम के मेजबान  तब्बू, करीना कपूर खान, कृति सेनन और फिल्म के निर्देशक राजेश ए कृष्णन से सवाल करते रहे जो पहले से ही तय थे। सवाल जवाब के दौरान तब्बू ने कहा, ‘मुझे डांटने और गाली देने वाली ही फिल्में मिलती है।’ कि फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि तब्बू एक शख्स को डांट रही हैं।


अभिनेत्री करीना कपूर खान ने कहा, ‘पहली बार तब्बू और कृति सेनन के साथ काम करने का बहुत ही अच्छा अनुभव रहा।’ फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान अभिनेत्री कृति सेनन ने हो मोर्चा संभाले रखा। कृति सेनन ने कहा, ‘पुरुषों के साथ तो काफी काम कर लिया। पहली बार महिलाओं के साथ काम करना बहुत ही ताजगी भरा अहसास रहा है। तब्बू और करीना के साथ काम करने का बहुत ही शानदार अनुभव रहा है।’ 


अभिनेत्री कृति सेनन ने कहा, ‘जब भी महिलाओं पर फिल्में बनती है तो लोगों की यही सोच रहती है कि गंभीर किस्म की फिल्म होगी। लेकिन इस फिल्म को देखने के बाद लोगों को समझ में आएगा कि महिलाएं भी कॉमेडी कर सकती है।’ इस फिल्म में कपिल शर्मा भी एक खास किरदार में नजर आएंगे। तब्बू ने ट्रेलर लांच के दौरान कपिल शर्मा को धन्यवाद दिया कि उन्होंने इस फिल्म में काम किया।


फिल्म के निर्देशक राजेश ए कृष्णन ने कहा, ‘यह फिल्म कहीं ना कहीं सत्य घटना पर आधारित है।’ और, इसके बाद फिल्म का इवेंट समाप्त। सिनेमा हॉल से मीडिया कर्मी यह कहते हुए बाहर निकले की, ट्रेलर लांच थियेटर में लांच करने की जरूरत क्या थी। इससे बेहतर होता कि सोशल मीडिया पर ट्रेलर लांच कर देते। फिल्म का निर्माण एकता कपूर की कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर की कंपनी अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क ने मिलकर किया है। फिल्म 29 मार्च  को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *