अभिनेत्री करीना कपूर खान ने कहा, ‘पहली बार तब्बू और कृति सेनन के साथ काम करने का बहुत ही अच्छा अनुभव रहा।’ फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान अभिनेत्री कृति सेनन ने हो मोर्चा संभाले रखा। कृति सेनन ने कहा, ‘पुरुषों के साथ तो काफी काम कर लिया। पहली बार महिलाओं के साथ काम करना बहुत ही ताजगी भरा अहसास रहा है। तब्बू और करीना के साथ काम करने का बहुत ही शानदार अनुभव रहा है।’
अभिनेत्री कृति सेनन ने कहा, ‘जब भी महिलाओं पर फिल्में बनती है तो लोगों की यही सोच रहती है कि गंभीर किस्म की फिल्म होगी। लेकिन इस फिल्म को देखने के बाद लोगों को समझ में आएगा कि महिलाएं भी कॉमेडी कर सकती है।’ इस फिल्म में कपिल शर्मा भी एक खास किरदार में नजर आएंगे। तब्बू ने ट्रेलर लांच के दौरान कपिल शर्मा को धन्यवाद दिया कि उन्होंने इस फिल्म में काम किया।
फिल्म के निर्देशक राजेश ए कृष्णन ने कहा, ‘यह फिल्म कहीं ना कहीं सत्य घटना पर आधारित है।’ और, इसके बाद फिल्म का इवेंट समाप्त। सिनेमा हॉल से मीडिया कर्मी यह कहते हुए बाहर निकले की, ट्रेलर लांच थियेटर में लांच करने की जरूरत क्या थी। इससे बेहतर होता कि सोशल मीडिया पर ट्रेलर लांच कर देते। फिल्म का निर्माण एकता कपूर की कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर की कंपनी अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क ने मिलकर किया है। फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।