Crew Teaser Trailer Video; Kriti Sanon Tabu | Kareena Kapoor | करीना, तबु और कृति स्टारर ‘क्रू’ का टीजर रिलीज: सिचुएशनल कॉमेडी में दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी नजर आएंगे

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

तबु, करीना कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘क्रू’ का टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म में तीनों एक्ट्रेस एयर होस्टेस के रोल में नजर आएंगी। तीनों के अलावा इसमें एक्टर दिलजीत दोसांझ भी अहम रोल में नजर आएंगे। वहीं कपिल शर्मा का गेस्ट अपीयरेंस होगा।

यह फिल्म 29 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होगी।

यह फिल्म 29 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होगी।

कृति बोलीं- ‘कुर्सी की पेट बांध लें’
शनिवार को फिल्म का टीजर शेयर करते हुए कृति सेनन ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘कुर्सी की पेटी बांध लें, क्योंकि यहां का तापमान आपके लिए बहुत गर्म होने वाला है।’

किसी क्राइम में फंसती नजर आईं तीनों एयर होस्टेस
1 मिनट 38 सेकेंड के इस टीजर की शुरुआत तबु के वॉइस ओवर से होती है। वो कहती हैं.. ‘कहते हैं एक चींटी ही काफी है हाथी को मारने के लिए और यहां तो तीन-तीन हैं।’ इस सिचुएशनल कॉमेडी फिल्म में तीनों एक्ट्रेस झूठ पर झूठ बोलतीं और खुद किसी क्राइम में फंसती नजर आ रही हैं।

फिल्म में कपिल शर्मा गेस्ट अपीयरेंस में नजर आएंगे।

फिल्म में कपिल शर्मा गेस्ट अपीयरेंस में नजर आएंगे।

29 मार्च को होगी रिलीज
राजेश कृष्णन के निर्देशन में बनी यह फिल्म 29 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होगी। इसे एकता कपूर, शोभा कपूर, अनिल कपूर और रेहा कपूर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में पहली बार करीना, तबु और कृति साथ नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *