टेक्नोलॉजी के साथ-साथ पेमेंट करने के तरीकों में भी बदलाव हो रहा है, आज दुनियाभर के कई देशों में यूपीआई से पेमेंट होता है. लोग इस डिजिटल पेमेंट का खूब फायदा उठा रहे हैं. वहीं आज भी करोड़ों लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. कहीं भी शॉपिंग करनी हो या फिर किसी होटल का पेमेंट… सब कुछ क्रेडिट कार्ड से हो जाता है. जिसका बिल आपको बाद में चुकाना होता है. कई लोगों के पास ऐसे क्रेडिट कार्ड भी होते हैं, जिनकी लिमिट लाखों में होती है. अब ये जितना सुविधाजनक है, कई बार उतना ही खतरनाक भी साबित हो जाता है. क्रेडिट कार्ड से जुड़े फ्रॉड रोजाना सामने आते हैं, आज हम आपको इससे बचने के तरीके बता रहे हैं.
क्रेडिट कार्ड फ्रॉड से ऐसे बचें
अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो सबसे पहले आपको अपने क्रेडिट कार्ड के साथ दिये गए पिन को सुरक्षित रखना होगा इसे किसी के साथ साझा नहीं करना है. इसके अलावा केवल सुरक्षित और विश्वसनीय वेबसाइट्स पर ही क्रेडिट कार्ड की जानकारी दें और ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त एक्सट्रा सतर्क रहें. आपके खाते की गतिविधियों को नियमित रूप से चेक करें और यदि आपको किसी अलग या संदिग्ध गतिविधि का पता चले तो तुरंत बैंक या कार्ड कंपनी को सूचित करें.
हर मेल को खोलने से बचें
क्रेडिट कार्ड फ्रॉड से बचने के लिए अपने कंप्यूटर और स्मार्टफोन को सुरक्षित रखें, फायरवॉल और एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें. जानबूझकर भेजी गई ईमेल्स और लिंक्स से सतर्क रहें, क्योंकि ये क्रेडिट कार्ड फ्रॉड की कोशिशें हो सकती हैं. इसके साथ ही अपने ऑनलाइन खातों के लॉगइन जानकारी को मजबूत और यूनिक पासवर्ड के साथ रखें. बैंक या कार्ड कंपनी से मोबाइल अलर्ट की सेटिंग करें, ताकि हर लेन-देन पर आपको सूचित किया जा सके.
क्रेडिट कार्ड खो जाने पर या संदिग्ध गतिविधि के संकेत पर तुरंत अपने बैंक से कार्ड ब्लॉक करवा लें. नियमित अंतराल से अपनी क्रेडिट रिपोर्ट्स की जांच करें ताकि आप अजनबी लेन-देन को पहचान सकें. इस तरह की सावधानियां बरतने पर आप क्रेडिट कार्ड से जुड़े तमाम फ्रॉड और धोखाधड़ी से बच सकते हैं.