
क्रैक: जीतेगा तो जिएगा रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला
Movie Review
क्रैक जीतेगा तो जिएगा
कलाकार
विद्युत जामवाल
,
नोरा फतेही
,
अर्जुन रामपाल
और
एमी जैक्सन
लेखक
आदित्य दत्त
,
रेहान खान
,
सरीम मोमिन
और
मोहिंदर प्रताप सिंह
निर्देशक
आदित्य दत्त
निर्माता
विद्युत जामवाल
और
अब्बास सैय्यद
रिलीज
23 फरवरी 2024
विस्तार
अभिनेता से निर्माता बने विद्युत जामवाल की फिल्म ‘क्रैक जीतेगा तो जिएगा’ स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म है। दावा ये भी किया जा रहा है कि स्पोर्ट्स एक्शन पर हिंदी में बनने वाली यह पहली फिल्म है। विद्युत जामवाल की फिल्मों में एक्शन हीरो की जो छवि रही है, अपनी उसी छवि को पर्दे पर दोहराते आए है। निर्माता के रूप में विद्युत जामवाल की यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले वह ‘आईबी 71’ फिल्म का निर्माण कर चुके हैं। निर्माता बनने के पीछे उनकी यही सोच रही है कि अपने मन मुताबिक अच्छी कहानियों का चयन कर सके। लेकिन अपनी फिल्मों में वह जिस तरह से एक्शन को लेकर नए -नए प्रयोग करते रहते हैं। अगर इसी तरह अपने किरदार और कहानियों के साथ भी प्रयोग करते रहते तो अब उनका नाम बड़े सितारों की सूची में शुमार होता।