Crakk Jeetegatoh Jiyegaa Actress Nora Fatehi Talks About Rejection During Career Struggle Days Dance Hit Films – Entertainment News: Amar Ujala

सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म ‘भुज’ में रॉ एजेंट हीना रहमान के रूप में सेकेंड लीड रोल करने वाली अभिनेत्री नोरा फतेही के करियर का बड़ा टर्निंग प्वाइंट इस शुक्रवार को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘क्रैक जीतेगा तो जिएगा’ बन सकती है। अपने आइटम नंबर्स के लिए साउथ सिनेमा से लेकर हिंदी सिनेमा तक में अपनी पहचान बना चुकी नोरा अब खुद को एक अभिनेत्री के तौर पर स्थापित करने की कोशिश कर रही हैं। और, फिल्म ‘क्रैक जीतेगा तो जिएगा’ में फिल्म के हीरो विद्युत जामवाल की हीरोइन बनना इस दिशा में उनका पहला ठोस कदम है।




अभिनेत्री नोरा फतेही को ‘ओ साकी-साकी’, ‘दिलबर’, ‘छोड़ देंगे’, ‘एक तो कम जिंदगानी’, ‘हाय गर्मी’ जैसे कई ब्लॉकबस्टर आइटम गानों से खूब लोकप्रिय मिली है। फिल्म ‘क्रैक जीतेगा तो जिएगा’ में वह अभिनेता विद्युत जामवाल के साथ आलिया नाम की एक इन्फ्लुएंसर की भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म में वह जबरदस्त स्टंट सीन करती नजर आएंगी।  फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए नोरा फतेही कहती हैं, ‘आज इन्फ्लुएंसर का जमाना है, हर कोई बच्चा इन्फ्लुएंसर बनकर पैसा कमाना चाहता है, लेकिन यह इतना भी आसान नहीं है। आप के अंदर ऐसा व्यक्तित्व होना चाहिए जो लोगों को आप की तरह आकर्षित कर सके।’ 


6 फरवरी 1992 को कनाडा में जन्मी नोरा फतेही का असली नाम नूरा फथी है। उनके माता-पिता नॉर्थ अफ्रीका के मोरक्को से रहे हैं और दोनों  तलाकशुदा हैं। नोरा का एक छोटा भाई ओमर फतेही है। नोरा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई टोरंटो  के वेस्टव्यू सेंटेनियल सेकेंड्री स्कूल से पूरी की, उसके बाद  टोरंटो के यॉर्क विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन में दाखिला लिया, लेकिन कुछ कारणों की वजह से नोरा  अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की और कॉलेज बीच में ही छोड़ दिया। नोरा अपने कॉलेज के दौरान एक पेशेवर बेली डांसर बन गई थी। जब कनाडा से इंडिया आई तब उनके पास महज पांच हजार रुपये थे। शुरुआती दिनों में  नोरा ने बहुत संघर्ष किया। ऑडिशन के दौरान उनका मजाक उड़ाया जाता है। 


नोरा कहती हैं, ‘ऑडिशन के दौरान कास्टिंग डायरेक्टर मुझे जानबूझकर हिंदी में लिखी स्क्रिप्ट दिया करते थे ताकि मेरे सामने ही मेरा मजाक उड़ा सकें। मुझे बहुत गुस्सा आता था, लेकिन अपने गुस्से पर नियंत्रण रखते हुए वहां से निकल जाती थी। मुझे इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि लोग इस तरह से मजाक उड़ाएंगे। काश, किसी ने मुझे पहले बताया होता कि हिंदी भाषा को लेकर मेरा मजाक उड़ाया जाएगा तो भाषा सीखकर आती। लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी, जब मुंबई आई तो 8-9 लड़कियों के साथ रहना पड़ा, वह बहुत शातिर थीं। मेरा  पासपोर्ट भी चुरा लिया गया, लेकिन मेरे हौसले को कोई नहीं तोड़ पाया।  रिजेक्ट होना तो मेरी जिंदगी की दिनचर्या बन गई थी।’ 


अभिनेत्री नोरा फतेही ने कमल सदाना के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रोर : टाइगर्स ऑफ द सुंदरबंस’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। साल 2014 में रिलीज इस फिल्म में नोरा ने सीजे की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने साउथ की कुछ फिल्मों में कैमियो  भी किया जिसमें फिल्म ‘बाहुबली : द बिगनिंग’ भी शामिल है। इस फिल्म के गाने ‘मनोहारी’ में वह नजर आई थी। नोरा फतेही की थोड़ी पहचान रियलिटी शो ‘बिग बॉस 9’ में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होने के बाद मिली थी। जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के ‘दिलबर’ गाने में अपने बेहतरीन डांस के बाद नोरा फतेही ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 

Vikrant Massey: रील बनाने वाले अभिनेताओं पर जमकर बरसे ’12वीं फेल’ स्टार, बोले- वे काम से नहीं करते हैं प्यार


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *