साल 2023 एक्शन फिल्मों के नाम रहा जहां ‘पठान’, ‘ग़दर 2’ और ‘जवान’ समेत ‘टाइगर 3’ जैसी फिल्मों ने दर्शकों का दिल जीता. इस तरह की फिल्मों का क्रेज दर्शकों के बीच हमेशा से रहा है. दर्शक हमेशा से फिल्मों में एक्शन सीन्स पसंद करते हैं. इसी कड़ी में निर्देशक आदित्य दत्त ने इस हफ्ते ऑडियंस के बीच फिल्म ‘क्रैक – जीतेगा तो जियेगा’ को सिनेमाघरों में लाया है. फिल्म में विद्युत जामवाल, नोरा फतेही, अर्जुन रामपाल और एमी जैक्सन जैसे दमदार एक्टर लीड रोल में हैं.
फिल्म: क्रैक: जीतेगा…तो जियेगा
निर्देशक: आदित्य दत्त
निर्माता: विद्युत् जामवाल और अब्बास सय्यद
रेटिंग्स: 3.5 स्टार्स
कहानी: फिल्म की कहानी पर बात करें तो ये स्टोरी है सिद्धू (विद्युत जामवाल) नाम व्यक्ति की जो मैदान नामक अंडरग्राउंड एक्सट्रीम खेल प्रतियोगिता में भाग लेना चाहता है. इमें भाग लेने की प्रेरणा उसे अपने भाई के निधन से मिलती है जिसने इस खेल में अपनी जान गंवा दिया था. हालांकि सिद्धू का परिवार अपने दूसरे बेटे को गंवाना नहीं देखना चाहता है और उसे इसमें भाग लेने से रोकता है लेकिन सिद्धू कहा मानने वाला था. वो पोलैंड में देव (अर्जुन रामपाल) से मिलता है जो मैदान का आयोजन करता है. धीरे-धीरे सिद्धू को पता चलता है कि देव ही उसके भाई की मौत का जिम्मेदार है. यहां से शुरू होती है सिद्धू और देव के बीच प्रतिशोध की कहानी.
अभिनय: फिल्म की कहानी में आपको किरदारों के बीच षड्यंत्र, बदले की भावना और वो गर्मी दिखाई देगी जो इसे दिलचस्प बनाती है. हमेशा की तरह विद्युत् की फिटनेस और एक्शन सीन्स पर उनकी पकड़ लाजवाब है जो फिल्म को खास बनाती है. नोरा फतेही को मेकर्स ने बढ़िया स्क्रीन स्पेस दिया है जहां वो हमेशा की तरह अपने ग्लैमरस अंदाज में नजर आती हैं. एमी जैक्सन का काम सराहनीय है. उन्हें और अधिक स्क्रीन स्पेस की आवश्यक्ता थी. अर्जुन रामपाल हर बार की तरह अपने जबरदस्त अंदाज में नजर आए.
म्यूजिक: फिल्म के गाने ऑडियंस को यकीनन पसंद आएंगे और बैकग्राउंड म्यूजिक भी फिल्म के थ्रिल को और बढ़ाता है. साथ ही, गानों में नोरा और विद्युत की केमिस्ट्री इसे सोने पर सुहागा बनाती है.
फाइनल टेक: फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण इसका एक्शन है. विद्युत जामवाल ने ट्रेन, हवाई जहाज़, बाइक, साइकिल पर जिस तरह के स्टंट्स किये हैं ये बेशक उच्च स्तर का है. अगर आप विद्युत के फैन हैं और आपको एक्शन फिल्में पसंद हैं तो फैमिली के साथ आप इसे देख सकते हैं. विद्युत के स्टंट और नोरा का ग्लैमर आपको निराश नहीं करेगा. फिल्म की कहानी में मसाला, ड्रामा, हाई वोल्टेज एक्शन और साथ ही रोमांस जैसे एलिमेंट्स मौजूद हैं. यकीनन विद्युत् हिंदी सिनेमा में एक्शन को एक अलग लेवल पर ले जा रहे हैं.