Crakk Box Office Collection Day 3 vidyut jammwal arjun rampal nora fatehi film total collection

Crakk Box Office Collection Day 3: विद्युत जामवाल, अर्जुन रामपाल और नोरा फतेही स्टारर फिल्म ‘क्रैक’ रिलीज हो गई है. इस फिल्म में विद्युत फिर से कमाल के एक्शन करते नजर आए हैं. इस फिल्म के साथ यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ भी थिएटर्स में रिलीज हुई है. यानी फिल्म का कंपटीशन एक और ऐसी फिल्म से है जिसे पीएम मोदी ने भी सराहा है.

23 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई एक्शन स्पोर्ट्स फिल्म ‘क्रैक’ ने सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन फिल्म ने 4.25 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी. हालांकि, फिल्म की दूसरे दिन की कमाई शुरुआती घटकर 2.25 करोड़ रह गई. यानी पहले दिन से फिल्म की कमाई में 50 प्रतिशत की कमी आई है. वहीं, फिल्म की तीसरे दिन की कमाई की बात करें, तो इसने अभी तक 1.33 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. हालांकि, तीसरे दिन की कमाई से जुड़े ये आंकड़े अभी शुरुआती हैं. इनमें इजाफा हो सकता है. फिल्म ने अभी तक 7.73 करोड़ कमा लिए हैं.


‘आर्टिकल 370’ के साथ क्लैश का नुकसान
विद्युत की फिल्म ‘क्रैक’ यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ के साथ रिलीज हुई है. पिछले दो दिनों की कमाई पर नजर डालें तो ऐसा लग रहा है कि इस क्लैश का फिल्म के बिजनेस पर प्रभाव पड़ा है. कमाई के मामले में ‘आर्टिकल 370’ विद्युत जामवाल की फिल्म से आगे चल रही है. जहां ‘क्रैक’ के दो दिनों का कलेक्शन 6.4 करोड़ रुपए  के आसपास रहा वहीं ‘आर्टिकल 370’ ने तीन दिनों में 13.3 करोड़ रुपए कमाल लिए. हालांकि, तीसरे दिन का कलेक्शन का फाइनल आंकड़ा आना अभी बाकी है. लेकिन शुरुआती आंकड़ों में नजर डालें तो तीसरे दिन भी यामी की फिल्म विद्युत की फिल्म से आगे चल रही है.

क्रैक’: स्टारकास्ट, प्रोडक्शन और स्टोरी
‘क्रैक’ एक एक्शन फिल्म है जिसका बजट 45 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. फिल्म को एक्शन हीरो फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है और आदित्य दत्त ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में विद्युत जामवाल फिर से अपने जाने-पहचाने अवतार में हैं यानी उनके कमाल के एक्शन देखने को मिले हैं. फिल्म में नोरा फतेही, अर्जुन रामपाल और एमी जैकसन भी अहम रोल अदा करते नजर आए हैं. 

और पढ़ें: Manmohan Krishna Birth Anniversary: सिंगर बनने आए एक्टर को जब किस्मत ने बनाया डायरेक्टर, पाकिस्तान में जन्मे मनमोहन कृष्ण के बारे में जानें कुछ अनसुने किस्से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *