नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 122वें एपिसोड में सिक्किम के ब्रांड ‘क्राफ्टेड फाइबर्स’ का जिक्र किया और कहा कि यह ब्रांड सिक्किम की संस्कृति को आगे बढ़ा रहा है. यह सिर्फ ब्रांड नहीं, सिक्किम की परंपरा, बुनाई की कला और आज के फैशन की सोच तीनों का सुंदर संगम है. प्रधानमंत्री ने कि क्राफ्टेड फाइबर्स ने पारंपरिक बुनाई को आधुनिक फैशन से जोड़ा और इसे एक सोशल एंटरप्राइज बन गया. दरअसल, क्राफ्टेड फाइबर की स्थापना पेशे से जानवरों के डॉक्टर चेवांग नोरबू भूटिया ने पिछले साल की थी. भूटिया उत्तर और दक्षिण सिक्किम के बुनकरों और कारीगरों के साथ काम करते हैं.
क्राफ्टेड फाइबर्स पारंपरिक सिक्किमी डिजाइनों से प्रेरित स्कार्फ, शॉल, और अन्य कपड़े बनाता है.
कंपनी का उद्देश्य
क्राफ्टेड फाइबर्स का मुख्य उद्देश्य सिक्किम की पारंपरिक बुनाई कला को पुनर्जनन देना और इसे वैश्विक मंच पर पहचान दिलाना है. कंपनी स्थानीय कारीगरों, विशेष रूप से महिलाओं, को सशक्त बनाने पर केंद्रित है, जो पारंपरिक हथकरघा और बुनाई तकनीकों का उपयोग करके उच्च गुणवत्ता वाले टेक्सटाइल उत्पाद बनाते हैं. यह ब्रांड सिक्किम की स्थानीय सामग्री और पारंपरिक डिजाइनों को आधुनिक फैशन के साथ जोड़कर अद्वितीय उत्पाद पेश करता है.
प्रोडक्ट बनाने में किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता.
क्या क्या बनाता है क्राफ्टेड फाइबर्स
पीएम मोदी ने जमकर की प्रशंसा
पीएम मोदी ने मन की बात में डॉ भूटिया की जमकर प्रशंसा की. प्रधानमंत्री ने कहा, “डॉ भूटिया ने सिक्किम की पारंपरिक बुनाई और संस्कृति को एक नई पहचान दी है. उनका काम हमें सिखाता है कि जब परंपरा को पैशन से जोड़ा जाए, तो वो दुनिया को कितना लुभा सकती है.”
.