Covid-19 Prevention | सावधान ! अभी खत्म नहीं हुआ है कोरोना संकट, 21 देशों के साथ मिलकर वायरस को जड़ से खत्म करेगा भारत

Corona Virus, WHO, Health News

कोविनेट करेगा वायरस का खात्मा( सोशल मीडिया)

Loading

नवभारत लाइफस्टाइल डेस्क: जैसा कि, बीते सालों में दुनिया में छाई महामारी कोरोना वायरस (Corona Virus) ने लोगों की जिंदगी को बदल कर रख दिया वहीं पर इस वायरस का खात्मा अब तक नहीं हुआ है। इसे जड़ से मिटाने के लिए अब विश्व ने तैयारी कर ली है जिसमें भारत भी शामिल हो गया है। कोरोना का इलाज खोजने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)ने हाल ही के दिनों में कोरोना वायरस नेटवर्क (कोविनेट) की स्थापना की है। इसमें सभी 21 देशों की स्वास्थ्य टीम मिलकर इलाज को खोजेगी।

जानिए क्या होगा कोविनेट का लक्ष्य

विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा बनाए गए इस कोविनेट का लक्ष्य तय कर दिया गया है जो कोरोना वायरस और उसके बदलते रूपों की समय-समय पर जांच और इलाज के तरीकें खोजेगा। यहां पर फेनोटाइपिक और जीनोटाइपिक मूल्यांकन के लिए दुनिया की शीर्ष प्रयोगशालाओं को एक मंच पर लाया गया है, ताकि सभी मिलकर इसके खिलाफ कार्य कर सकें। यहां पर कोविनेट के माध्यम से संश्लेषित डाटा वायरल इवोल्यूशन (TAG-VE)और (TAG-CO-VAC) पर तकनीकी सलाहकार से बातचीत करके मूल्यांकन किया जाएगा।

भारत में कैसे मदद करेगी टीम

कोविनेट के लक्ष्य को पूरा करने के लिए भारत से पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) के वैज्ञानिक तो बतौर भूमिका काम कर रहे है लेकिन इसके साथ ही सीएसआईआर और फरीदाबाद स्थित ट्रांसलेशनल स्वास्थ्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान की प्रयोगशाला भी नेटवर्क में है। इसके अलावा पशु स्वास्थ्य, पर्यावरण और अपशिष्ट जल रोगजनक निगरानी में विशेषज्ञता वाली नई प्रयोगशालाओं को भी जल्द इस नेटवर्क में शामिल किया जाएगा इसके साथ भारत की ओर से चार से पांच प्रयोगशालाएं कार्य करेगी। बता दें, WHO के इस नेटवर्क में सभी छह क्षेत्रीय देशों की कुल 36 प्रयोगशालाएं शामिल होगी।

2019 में मची थी तबाही

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने 2019 में चीन के वुहान शहर में दस्तक दी थी, चीन में हाहाकार मचाने के बाद दुनिया को इस वायरस ने जकड़ लिया था। भले ही WHO ने इसे आपातकाल मानना वापस लिया है लेकिन अभी भी इसे लेकर परेशानी खत्म नहीं हुई है। इस संक्रामक रोग का जड़ से खात्मा होना जरूरी है इसके लिए नए नेटवर्क की शुरुआत की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *