COVID-19 new variant cases increasing in India: भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ने पकड़ी रफ्तार, इतने लोगों की गई जान

Last Updated:

COVID-19 new variant in india: भारत में कोविड-19 के नए वैरिएंट ने फिर से एक बार रफ्तार पकड़ी है. पिछले 24 घंटे में 269 नए केस दर्ज किए गए हैं. एक्टिव मामलों की संख्या 7400 हो गई है. महाराष्ट्र और केरल में सबसे …और पढ़ें

भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ने फिर पकड़ी रफ्तार, इन राज्यों में अधिक मामले

भारत में कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ने फिर पकड़ी रफ्तार.

हाइलाइट्स

  • भारत में 24 घंटे में 269 नए कोविड केस दर्ज हुए.
  • कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या 7400 पहुंची.
  • महाराष्ट्र और केरल में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं.

COVID-19 new variant in india: कोरोनावायरस एक बार फिर से लौट आया है. अपने नए वैरिएंट के रूप में और देश में कोविड से संक्रमित लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. एक बार फिर से कोविड-19 संक्रमण का नया वैरिएंट खतरनाक हो रहा है. पिछले दिनों यानी शुक्रवार को कोरोना के नए मामलों में जहां कमी देखने को मिली थी, तो फिर पिछले 24 घंटे में 269 नए मामले दर्ज हुए हैं. एक दिन के अंदर इतने अधिक एक्टिव मामले सामने आने से टेंशन बढ़ गई है. ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पूरे देश में कोरोनावायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 7400 पहुंच गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 14 जून को सुबह 8 बजे तक के आंकड़े जारी किए. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 269 नए मामले दर्ज हुए हैं. शुक्रवार को पूरे देश में एक्टिव मामलों की संख्या 7131 थी. नए मामलों के बाद भारत में एक्टिव मामलों की संख्या 7400 हो गई है.

वहीं, कोरोना के नए वैरिएंट से 24 घंटे में 9 लोगों की जान चली गई है. महाराष्ट्र में 4 मौतें हुई हैं. केरल में 3 लोगों की मौत हुई है. राजस्थान और तमिलनाडु में एक-एक व्यक्ति की जान गई है.

मरने वालों में एक बात समान है और वो है अधिक उम्र के लोगों की मौत. जिन लोगों की भी जान गई है, वे सभी 50 की उम्र से अधिक के बुजुर्ग लोग थे. केरल में मरने वालों में 83 साल, 67 साल और 61 साल के तीन पुरुष शामिल हैं. महाराष्ट्र में डायबिटीज के पेशेंट 79 साल की मौत हुई है. किडनी रोग से ग्रस्त 85 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है. इनके अलावा, 55 और 34 साल के दो लोग भी संक्रमण से पीड़ित थे, जिनकी मौत हो गई.

संक्रमण ने राजस्थान में एक 70 साल की बुजुर्ग महिला की जान ली है, जबकि तमिलनाडु में कई बीमारियों से पीड़ित चल रहे एक 73 साल के बुजुर्ग की भी मौत हुई है.

कोरोना के नए वैरिएंट के मामले तीन राज्यों अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मिजोरम में नहीं सामने आए हैं, लेकिन भारत के अन्य राज्यों में कोरोनावायरस पैर फैला चुका है. इस नए वैरिएंट के सबसे अधिक मामले केरल में आए हैं. यहां लगभग 2 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं. फिर गुजरात, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, महाराष्ट्र जैसे राज्य इस फेहरिस्त में शामिल हैं.

अंशुमाला

अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ…और पढ़ें

अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ… और पढ़ें

homelifestyle

भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ने फिर पकड़ी रफ्तार, इन राज्यों में अधिक मामले

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *