- Hindi News
- Business
- Countrys Foreign Exchange Reserve, Business Events Today, Share Market, Petrol Diesel, Gold Silver
नई दिल्ली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व से जुड़ी रही। देश का फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व 29 मार्च को समाप्त सप्ताह में 2.95 अरब डॉलर बढ़कर 645.58 अरब डॉलर के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। वहीं, विप्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) थिएरी डेलापोर्ट ने 6 अप्रैल को इस्तीफा दे दिया है। थिएरी डेलापोर्ट की जगह कंपनी ने श्रीनिवास पल्लिया को कंपनी का नया CEO और MD बनाया है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर मार्केट आज रविवार (7 अप्रैल) को छुट्टी के चलते बंद रहेगा।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. देश का विदेशी मुद्रा भंडार ऑल टाइम हाई पर : 645.58 अरब डॉलर पहुंचा, लगातार छठे सप्ताह बढ़ा फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व
देश का फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व 29 मार्च को समाप्त सप्ताह में 2.95 अरब डॉलर बढ़कर 645.58 अरब डॉलर के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इस बात की जानकारी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने दी। यह लगातार छठा सप्ताह है, जब फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व बढ़ा है।
इससे एक सप्ताह पहले देश का फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व 14 करोड़ डॉलर बढ़कर 642.63 अरब डॉलर हो गया था। इससे पहले देश का फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व सितंबर 2021 में 642.45 अरब डॉलर के उच्च स्तर पर पहुंचा था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
2. विप्रो के MD और CEO थिएरी डेलापोर्ट ने दिया इस्तीफा : कंपनी ने उनकी जगह अब श्रीनिवास पल्लिया को नियुक्त किया
विप्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) थिएरी डेलापोर्ट ने 6 अप्रैल को इस्तीफा दे दिया है। थिएरी डेलापोर्ट की जगह कंपनी ने श्रीनिवास पल्लिया को कंपनी का नया CEO और MD बनाया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है।
थिएरी डेलापोर्ट पिछले चार साल से विप्रो में थे। अब वे वर्कप्लेस के बाहर अपने पेशन को फॉलो करना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने कंपनी से रिजाइन किया है। थिएरी को चार साल पहले विप्रो का नेतृत्व करने के लिए फ्रांस की टेक कंपनी कैपजेमिनी से लाया गया था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
3. जुकरबर्ग दुनिया के तीसरे सबसे अमीर, मस्क को पीछे छोड़ा : बर्नार्ड अरनॉल्ट 18.57 लाख करोड़ की नेटवर्थ के साथ पहले नंबर पर, मुकेश अंबानी 11वें स्थान पर
फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग टेस्ला के मालिक एलन मस्क को पीछे छोड़कर दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। 2020 के बाद यह पहली बार है जब जुकरबर्ग के यह स्थान हासिल किया है।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स लिस्ट के अनुसार, एलन मस्क 181 बिलियन डॉलर (₹15.07 लाख करोड़ से ज्यादा) की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में चौथे स्थान पर आ गए हैं। मार्च महीने की शुरुआत में वह इस लिस्ट में पहले स्थान पर थे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
4. एथर रिज्टा ₹1.09 लाख शुरुआती कीमत में लॉन्च : ये 56 लीटर बूट स्पेस वाला इंडिया का पहला ई-स्कूटर, फुल चार्ज पर 160km चलेगा
बेंगलुरु बेस्ड EV मैन्युफैक्चरर एथर एनर्जी ने अपना फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर रिज्टा लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने आज (6 अप्रैल) बेंगलुरु में हुए कम्युनिटी डे इवेंट के मौके पर इस स्कूटर को पेश किया है। एथर रिज्टा कंपनी की 450 सीरीज के बाद एक दम नया डिजाइन वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। कंपनी का दावा है कि ये फूल चार्ज करने पर 160km तक चलेगा।
एथर का कहना है कि ये इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में सबसे बड़ी सीट और सबसे ज्यादा बूट स्पेस वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। स्कूटर में कुल 56 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा। इसमें सीट के नीचे 34 लीटर और फ्रंट फ्रंक में 22 लीटर का बूट स्पेस शामिल है। इसके अलावा कंपनी ने नया हेलो हेलमेट पेश किया है, जिसकी मदद से वॉइस कमांड जैसे फीचर काम करते हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
5. टेस्ला 8 अगस्त को रोबोटैक्सी अनवील करेगी : यह बिना स्टीयरिंग व्हील के चलने वाली पहली सेल्फ ड्राइविंग कार होगी
इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बनाने वाली कंपनी टेस्ला 8 अगस्त को सेल्फ-ड्राइविंग कार ‘टेस्ला रोबोटैक्सी’ अनवील करेगी। कंपनी के मालिक एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर यह जानकारी दी। हालांकि, उन्होंने रोबोटैक्सी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
मस्क लंबे समय से टेस्ला की ऑटोमैटिक इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए काम कर रहे हैं। अप्रैल 2019 में कंपनी ने कहा था कि 2020 तक रोबोटैक्सियों का ऑपरेशन (संचालन) शुरू हो सकता है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें
मंथली इनकम अकाउंट से हर महीने ₹9,250 की कमाई : इसमें मिनिमम हजार और अधिकतम ₹15 लाख कर सकते हैं निवेश, जानें इससे जुड़ी खास बातें
अगर आप अपने या अपने पेरेंट्स क लिए मंथली इनकम का इंतजाम करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस का नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट आपकी मदद कर सकता है। इस स्कीम में अभी 7.4% सालाना ब्याज मिल रहा है। इसके जरिए आप अपने लिए हर महीने 9,250 रुपए की इनकम का इंतजाम कर सकते हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए …
शनिवार को बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…