Controversy Over Russia Naked Party Celebrity Seen Without Clothes

Russia Party Controversy: यूक्रेन के साथ जारी जंग के बीच रूस की राजधानी मॉस्को में आयोजित एक पार्टी पर जमकर विवाद हो रहा है. इस पार्टी में शामिल होने वाले हस्तियों की जमकर आलोचना हो रही है. दरअसल, पार्टी को लेकर हंगामा इसलिए मचा हुआ है कि इनमें शामिल हुए लोगों ने कपड़े नहीं पहन रखे थे, ऐसे में इसे ‘नग्न’ पार्टी का नाम दिया जा रहा है. 

मॉस्को टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार (20 दिसंबर) को हुई इस पार्टी की मेजबानी मीडिया हस्ती अनास्तासिया इविलेवा ने नाइट क्लब मुताबोर में की थी. पार्टी में कई हस्तियां शामिल हुईं. कई रूसी अधिकारियों ने कहा है कि यह देश के मूल्यों के खिलाफ है. सोशल मीडिया पर पार्टी के वीडियो सामने आने के बाद विवाद बढ़ता चला गया. 

राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार भी दिखीं पार्टी में 

बुधवार को हुई इस पार्टी के फुटेज में पॉप स्टार फिलिप किर्कोरोव, लोलिता और दिमा बिलन के साथ-साथ टीवी होस्ट और 2018 के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार केन्सिया सोबचक सहित अन्य लोगों को कम कपड़ों में देखा गया, जिसके बाद इनकी जमकर आलोचना हुई. 

‘देश की भावना का मजाक उड़ाया गया’ 

पुतिन के समर्थकों का भी मानना है कि जब देश के लाखों लोग यूक्रेन के साथ युद्ध में मोर्चा संभाले हुए हैं ऐसे में इस तरह की पार्टियों के जरिये देश की भावना का मजाक उड़ाया जा रहा है. कुछ पुतिन समर्थकों ने तंज कसते हुए कहा कि पार्टी में जाने वाले लोग देश के बाकी हिस्सों की तुलना में एक अलग दुनिया में रहते हैं. कुछ ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इन लोगों का राज्य स्तर पर बहिष्कार किया जाना चाहिए.

इविलेवा ने दिया आलोचकों को जवाब 

इस पार्टी की आयोजक इविलेवा ने आलोचकों का जवाब देते हुए कहा, “हम सुंदर, दुबली-पतली पश्चिमी मॉडलों को देखते हैं और कहते हैं ‘हे भगवान, वे बहुत सुंदर हैं, वे बहुत अच्छी हैं. जब हमारे सुंदर और फिट कलाकार सामने आते हैं, तो हर कोई कहता है: ‘अरे, वे ऐसा कैसे कर सकते हैं” ? रिपोर्ट के अनुसार, रूस के राजनेताओं ने इस पार्टी के बारे में जांच की मांग की है, उनके मुताबिक इस पार्टी में शामिल लोगों ने समलैंगिक मामलों को लेकर रूसी कानूनों का भी उल्लंघन किया है.

ये भी पढ़ें: ‘तोड़फोड़ करने वालों पर हो तुरंत कार्रवाई…’, US में खालिस्तानियों ने हिंदू मंदिर को बनाया निशाना, भारत ने जताई कड़ी आपत्ति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *