Congress Mp Shashi Tharoor Commemorates His Late Wife Sunanda Pushkar On Her Death Anniversary – Amar Ujala Hindi News Live – Shashi Tharoor:सुनंदा पुष्कर की पुण्यतिथि पर शशि थरूर ने शेयर किया भावुक पोस्ट, यूजर ने कहा

Congress MP Shashi Tharoor commemorates his late wife Sunanda Pushkar on her death anniversary

शशि थरूर
– फोटो : X/Shashi Tharoor

विस्तार


कांग्रेस नेता शशि थरूर ने आज अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर को उनकी पुन्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पत्नी की तस्वीरें शेयर कर उन्हें याद किया। 

कांग्रेस सांसद ने एक्स पर सुनंदा पुष्कर की तस्वीरें शेयर करते हुए एक कैप्शन भी लिखा। उन्होंने कहा, ‘दस साल। एक खुबसूरत आत्मा हमेशा जिदा रहेगी। ओम शांति। बता दें कि 22 अगस्त 2010 को थरुर और सुनंदा का विवाह हुआ था।’

 सुनंदा पुष्कर की मौत 17 जनवरी 2014 में हुई थी। होटल लीली पैलेस के सुईट में उनका शव संदिग्ध हालत में पाया गया था। शुरुआत में उनकी मौत को आत्महत्या माना गया था, लेकिन बाद में दिल्ली पुलिस ने दावा किया था कि उनकी हत्या की गई है। उन्होंने कांग्रेस नेता शशि थरूर पर अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था।

यूजर्स दे रहे प्रतिक्रिया

शशि थरूर के इस पोस्ट पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा, ‘ये नाटक बंद करो, आपको मालूम है आपने क्या किया है।’ वहीं दूसरे यूजर ने कहा, ‘लेकिन उनकी मौत का रहस्य अभी भी आपके और आपकी संपत्ति के आस-पास ही घूम रहा है। इसपर आप क्या कहना चाहेंगे एक अन्य यूजर ने कहा, ‘सच क्या था, कभी बाहर नहीं आएगा।’






Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *