
शशि थरूर
– फोटो : X/Shashi Tharoor
विस्तार
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने आज अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर को उनकी पुन्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पत्नी की तस्वीरें शेयर कर उन्हें याद किया।
कांग्रेस सांसद ने एक्स पर सुनंदा पुष्कर की तस्वीरें शेयर करते हुए एक कैप्शन भी लिखा। उन्होंने कहा, ‘दस साल। एक खुबसूरत आत्मा हमेशा जिदा रहेगी। ओम शांति। बता दें कि 22 अगस्त 2010 को थरुर और सुनंदा का विवाह हुआ था।’
Ten years.
A beautiful soul lives forever.
Om Shanti. pic.twitter.com/lOTIN8qvNN
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) January 17, 2024